भारतीय क्रिकेट में इस समय रोहित शर्मा और विराट कोहली जितने लोकप्रिय है, कमेंट्री की दुनिया में आकाश चोपड़ा का भी उतना ही बड़ा नाम है। टीम इंडिया के लिए महज 10 मैच खेलने वाले आकाश चोपड़ा आज कमेंट्री की दुनिया के किंग कहे जाते हैं। आकाश चोपड़ा ने अपने शब्दों का ऐसा जादू चलाया कि बीते कई सालों से भारतीय क्रिकेट के हर अहम पल के बैकग्राउंड में उनकी आवाज सुनाई देती है।
आकाश चोपड़ा की नेटवर्थ
आकाश चोपड़ा कमाई के मामले भी पीछे नहीं है। वह कमेंट्री के दम पर ही करोड़पति बन चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आकाश चोपड़ा की कुल नेटवर्थ 8 मिलियन डॉलर यानी लगभग 64 करोड़ रुपए हैं। इसमें उनकी क्रिकेट से की गई कमाई भी शामिल है। क्रिकेट और कमेंट्री के अलावा आकाश चोपड़ा अपनी लिखी गई किताबों और कई ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी कमाई करते हैं।
कमेंट्री के लिए मिलता है इतना पैसा
आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के जो मैच खेले उससे उन्होंने अच्छी कमाई की। इसके अलावा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक और राजस्थान रॉयलेस के लिए दो सीजन खेलने के लिए उन्हें कुल सात करोड़ 20 लाख रुपए मिले। रिपोर्ट्स के मुताबिस आकाश चोपड़ा को एक सीरीज की कमेंट्री के लिए 30 से 40 लाख रुपए मिलते हैं। वह सालाना लगभग 4 करोड़ रुपए कमाते हैं।
यूट्यूब से भी होती है काफी कमाई
आकाश चोपड़ा के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर आकाश चोपड़ा के 2.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ट्विटर पर आकाश के 4.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। आकाश ने यूट्यूब पर भी अपनी अच्छी फोलोउिंग बनाई है। वहां उनके 4.95 मिलियन सब्स्क्राइबर हैं। लगभग 50 लाख फॉलोअर होने के कारण वह यूट्यूब पर एड्स और व्यूज की वजह से लाखों रुपए कमाते हैं। वह अपने चैनल पर Betway, My11Circle, Castrol, और Mahindra Thar को एंडोर्स करते हैं। आकाश चोपड़ा का दिल्ली और उनके गृह राज्य आगरा में आलीशान घर है जिसकी कीमत करोड़ों में है।
आकाश चोपड़ा के करियर की बात करें तो उन्होंने बहुत ज्यादा मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 437 रन ही हैं। आकाश चोपड़ा को कभी भारतीय टीम के लिए वनडे खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि फर्स्ट क्लास करियर में उनका शानदार रिकॉर्ड रहा। उन्होंने 162 मैचों में 10839 रन ठोके। लिस्ट ए के 65 मैचों में 2415 और टी 20 के 21 मैचों में उन्होंने 334 रन बनाए।