इंग्लैंड के मैनेचेस्टर में रविवार को भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें लगी हुई हैं। दुनिया भर के प्रशंसक इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रशंसकों ने इस मुकाबले के लिए अपनी-अपनी तैयारियां की हैं। इन सब के बीच वेस्ट इंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल भी पीछे नहीं है।

क्रिस गेल ने वर्ल्ड कप के इस हाईवोल्टेज महामुकाबले के लिए एक खास सूट सिलवाया है। क्रिस गेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खास सूट में अपनी तस्वीर पोस्ट की। क्रिस गेल ने अपने इस खास सूट को ‘भारत-पाकिस्तान सूट’ नाम दिया है। सफेद रंग के इस सूट पर के एक बाजू पर भारतीय झंडे का केसरिया रंग तो दूसरी बाजू पर पाकिस्तान के झंडे का हरा रंग का डिजाइन है।

इससे पहले भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच के लिए करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। वहीं, ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में दर्शकों की क्षमता महज 23 हजार ही है। मैच पहले मैनचेस्टर में बारिश हो रही है। इस महामुकाबले पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है।

हालांकि, पिच को कवर किया गया है लेकिन आउटफील्ड गीली है। ऐसे में यदि मैच होता है तो टॉस जितने वाली टीम पहले बैंटिंग करने का फैसला कर सकती है। वहीं टॉस हारने वाली टीम पिच की नमी का फायदा उठाना चाहेगी। बारिश की सूरत में मैच के परिणाम में डकवर्थ लुईस नियम की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो सकती है।

अभी तक नहीं हारा है भारतः वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान के बीच 1992 से हुए अब तक के छह मैच में भारत एक बार भी पाकिस्तान से नहीं हारा है। जबकि सरफराज अहमद की अगुवाई वाली टीम ने साल 2017 में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराया था।

किसी भी टीम को हरा सकते हैंः मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यदि हम अपनी क्षमता से खेले तो किसी भी टीम को हरा सकते हैं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की सामने कौन सी टीम है। कोहली ने कहा कि पाकिस्तान के मैच को लेकर उनकी टीम पर कोई दबाव नहीं है।