वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल कर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने 50वीं जीत दर्ज की। विराट की कप्तानी में यह 50 जीत 69 मैच खेलकर हासिल हुई है।
इस तरह विराट कम मैच खेलकर जीत हासिल करने के मामले में किसी भी भारतीय कप्तान से आगे हो गए हैं। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी 110, मो. अजहरूद्दीन 90, सौरव गांगुली 76 जीत हासिल कर चुके हैं। हालांकि, कोहली 50 जीत हासिल करने वाले सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
इससे पहले किसी भी एशियाई कप्तान ने इतने कम मैचों में 50 जीत हासिल नहीं की है। दुनिया भर के कप्तानों की सूची में विराट तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट से ज्यादा तेजी से इस मुकाम पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग और साउथ अफ्रीका के कैप्टन हैंसी क्रोन्ये पहुंचे थे।
लॉयड और पोटिंग ने 63 मैचों में कप्तानी में 50 जीत हासिल की थी। वहीं क्रोन्ये ने 50 जीत हासिल करने के लिए 68 मैचों की कप्तानी की थी। टीम इंडिया के कप्तान ने अपनी इस जीत से वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाद और कप्तान रहे विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया।
विव ने 70 मैचों में कप्तानी करते हुए 50 जीत हासिल करने का गौरव हासिल किया था। बात अगर जीत प्रतिशत की करें तो कोहली इस मामले में दुनिया में तीसरे क्रम पर आते हैं। वनडे इंटरनेशनल मैच में विराट कोहली से अधिक एवरेज क्लाइव लॉयड (77.71 प्रतिशत) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टन रिकी पॉन्टिंग (76.14 प्रतिशत) की। वहीं, विराट कोहली की जीत का प्रतिशत 72.26 है।

