World Cup 2019, Ind vs Pak: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस वर्ल्डकप में अपनी बैटिंग के साथ ही मैदान पर अपने व्यवहार के लिए भी लोगों की काफी तारीफ बटोर रहे हैं। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान ने अपनी बैटिंग से इतर एक बार फिर से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
दरअसल मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज बॉलिंग के दौरान फिसलकर गिर गए। इस पर भारतीय कप्तान ने खेल भावना दिखाते हुए न सिर्फ वहाब के पास गए बल्कि उनकी पीठ पर हाथ रख उनका हाल भी पूछा। विराट के इस व्यवहार की सोशल मीडिया पर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।
इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस हारकर बैटिंग करने का फैसला लिया था। टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 337 रनों का लक्ष्य दिया था। वर्षा से पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 89 रन से यह मैच हार गया। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ते हुए 140 रनों की पारी खेली।
Virat Kohli is such a gentleman. The sportsmanship he displayed is reflection of his grandeur.
He knew he edged it and therefore walked off instead of waiting for umpire’s decision. Patted Wahab when he fell. He has won a million more fans!
How can anyone hate him?#INDvPAK
— Zia Ur Rehman (@09ee97) June 16, 2019
रोहित को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। कप्तान विराट कोहली ने 65 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की 5 मैचों में यह तीसरी हार थी। पाकिस्तान ने अपनी एकमात्र जीत खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की है।
पाकिस्तान अंक तालिका में 9वें स्थान पर है। पाकिस्तान के 5 मैंचों में महज 3 अंक हैं। अंक तालिका में उससे नीचे सिर्फ अफगानिस्तान की टीम है। इससे पहले भी विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में भी अपने व्यवहार से दर्शकों का दिल जीत लिया था।
मैच के दौरान स्टीव स्मिथ बाउंड्री पर फिल्डिंग कर रहे थे। इस दौरान बाउंड्री पर मौजूद दर्शकों ने उन्हें चिढ़ाना शुरू कर दिया। दर्शक उन्हें चीटर-चीटर कह रहे थे। विराट कोहली को दर्शकों का यह व्यवहार पसंद नहीं आया। उन्होंने इशारों में इस पर नाराजगी जताते हुए दर्शकों से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की हौसलाअफजाई करने को कहा। कोहली ने दर्शकों से कहा कि वह स्मिथ के लिए तालियां बजाएं।