World Cup 2019, Ind vs Pak: शांत होकर खेलना पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नीति में कभी शामिल नहीं रहा है। इस बात को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अकीब जावेद के इस वाकये से बेहतर तरीके से समझा जा सकता है। तेज गेंदबाज अकीब जावेद ने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच हुए मैच से जुड़ा एक ऐसा ही वाकया साझा किया।

उन्होंने बताया कि वह वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी विव रिचर्ड्स को बॉल डाल रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं पहली बार विव रिचर्ड्स के खिलाफ बॉलिंग कर रहा था। ऐसे में दिग्गज खिलाड़ी के सामने  मैं काफी नर्वस था। अकीब ने कहा कि मेरा जोश बढ़ाने के लिए इमरान खान ने कहा, ‘मारो बह… को बाउंसर।’

इस बात का असर अकीब पर दिखने लगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद मैं खुद को शेर की तरह महसूस करने लगा। पारंपरिक रूप से माना जाता है कि अत्यधिक दबाव वाले मुकाबलों में आपको शांत रहना चाहिए। पाकिस्तान कभी ऐसा नहीं रहा है। इसलिए पाकिस्तानी कोच मिकी ऑर्थर अपने खिलाड़ियों से कहते हैं, ‘इससे बड़ा और रोमांचक कुछ नहीं हो सकता है।’

ऑर्थर कहते हैं, ‘मैं  खिलाड़ियों से कहता हूं कि आप कल के हीरो हो सकते हैं। खेल का एक पल आपके कैरियर को परिभाषित कर सकता है। आपको कुछ अविश्वसनीय करो, आप हमेशा याद किए जाओगे।’ बेसिक रूप से गेम के बारे में बात करना और दबाव को प्रेरणा के रूप में लेना है।

जब हसन अली पर चिल्लाए थे सरफराजः पिछली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल में जब भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे के खिलाफ मैच खेला था। इस मैच में तेज गेंदबाज हसन अली शांत रहने का प्रयास कर रहे थे। इस पर सरफराज अहमद ने उनसे चिल्लाते हुए कहा था,’शांत रहना छोड दे, भाग।’

धोनी ने सेलिब्रेट करने से किया था मनाः इसके उलट महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया में रिकी पॉन्टिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराने के बाद अपने साथियों से जश्न नहीं मनाने को कहा था। इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा को बताया था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से कैसे शांत रहकर हाथ मिलाना है।