वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे इंटरनेशनल में 120 रन से जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न सिर्फ सीरीज अपने नाम की, बल्कि उसने आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग (ICC Men’s Cricket World Cup Super League) की अंक तालिका में भी लंबी छलांग लगाई है। वहीं, पाकिस्तान के जीतने और वेस्टइंडीज के हारने से भारतीय क्रिकेट टीम का अंक तालिका में नुकसान हुआ है। वह अब शीर्ष-5 से बाहर हो गई है। वहीं, पाकिस्तान टीम की शीर्ष-4 में एंट्री हो गई है। इससे पहले वह 7वें नंबर पर थी।

आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग 30 जुलाई 2020 से मई 2023 तक चलनी है। इस दौरान 13 टीमें ( भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स) कुल 156 मैच खेलेंगी। इस लीग से ही 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 8 टीमें क्वालिफाई करेंगी। मेजबान होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है।

आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग की अंक तालिका में मौजूदा अभी बांग्लादेश की टीम शीर्ष पर है। उसके 18 मैच में 120 अंक हैं। उसने 12 मैच जीते और 6 हारे हैं। उसका नेट रनरेट 0.384 है। अफगानिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर है। उसने अब तक 12 में से 10 मैच में जीत हासिल की है, जबकि दो में हार झेली है। उसके 100 अंक हैं। उसका नेट रनरेट 0.563 है।

तीसरे नंबर पर इंग्लैंड है। इंग्लैंड ने अब तक 15 में से 9 मैच जीते हैं। उसने 5 गंवाए हैं, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला। उसके 95 अंक हैं। उसका नेट रनरेट 0.838 है। पाकिस्तान ने अब तक 14 में से 8 मैच में जीत हासिल की है। उसे 6 मैच में हार झेलनी पड़ी है। उसके 80 अंक हैं।

वेस्टइंडीज ने 20 में से 8 मैच जीते हैं और 12 गंवाएं हैं। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों के 80-80 अंक हैं, लेकिन पाकिस्तान का नेट रनरेट बेहतर होने के कारण वह चौथे और वेस्टइंडीज पांचवें नंबर पर है। पाकिस्तान का नेट रनरेट 0.022 है। वेस्टइंडीज का नेट रनरेट -0.807 है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 12 में से 8 मैच में जीत हासिल की है, जबकि उसे 4 में हार झेलनी पड़ी है। उसके भी 80 अंक होते, लेकिन एक अंक पेनल्टी का कटने के कारण उसके 79 अंक ही रह गए।

ICC Mens Cricket World Cup Super League Points Table
आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग पॉइंट्स टेबल (दिनांक 11 जून 2022)। (सोर्स-स्क्रीनशॉट ईएसपीएनक्रिकइंफो)

इस कारण टीम इंडिया अब छठे नंबर पर खिसक गई है। टीम इंडिया का नेट रनरेट 0.416 है। अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स की टीमें टीम इंडिया से नीचे हैं।