खेल की दुनिया में रोज कोई न कोई रोमांचक मुकाबले होते ही रहते हैं। खिलाड़ियों के कई किस्से भी चर्चा का विषय बनते हैं। ऐसे में हम आपको दिन भर की खेल जगत से बड़ी खबरों से रूबरू करवाते रहेंगे। टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच 21 फरवरी से टेस्ट सीरीज खेली जानी है।
आईपीएल के रोमांच के लिए भी खिलाड़ियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं, पाकिस्तान में भी पाकिस्तान सुपर लीग का रोमांच बढ़ रहा है। फुटबॉल और अन्य खेल में भी बड़ी घटनाएं और मैच खेले जा रहे हैं। ऐसे में इन तमाम मुकाबलों की अपडेट्स हम आपको देते रहेंगे।
मदनलाल ने कहा कि न्यूजीलैंड के साथ होने वाली सीरीज से पहले ही टीम इंडिया को नए चयनकर्ता मिल जाएंगे। 21 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है।
ईश सोढ़ी ने ऋषभ पंत की बल्लेबाजी को सराहा है उन्होंने कहा कि स्पिनर गेंदबाजों के खिलाफ वह आक्रामक बल्लेबाजों में से एक है। मैं उससे पूछना चाहता हूं कि आखिर किस लेंथ पर स्पिनर गेंदबाजों को हिट करना आसान होता है।
आईसीसी द्वारा जारी की ताजा रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डिकॉक को 10 रैंक का फायदा हुआ है और वह 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टी20 रैंकिंग में केएल राहुल दूसरे स्थान पर बरकरार हैं जबकि कप्तान कोहली एक पायदान खिसककर 10वें नंबर पर आ गए हैं।
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह टीम की कमान डिकॉक के हाथों में होगी।
टेस्ट टीम में अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि उन्हें टी20 और वनडे टीम में भी वापसी का इंतजार है। हालांकि उन्होंने अपनी पहली पसंद टेस्ट क्रिकेट को ही बताया है।
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का आगाज 21 फरवरी को होने जा रहा है इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वह इसको लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। उनकी टीम काफी अच्छी लय में है।
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज रहे एबी डिविलियर्स अपने संन्यास से यू-टर्न ले सकते हैं और टी20 वर्ल्ड कप में अपना दम दिखा सकते हैं। इसको लेकर कोच बाउचर ने कहा कि हम लगातार उनके टच में हैं।
टेस्ट टीम के शानदार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कहा था कि एक बार उन्हें विपक्षी टीम ने अगवा कर लिया था और उंंगली काटने की धमकी दी थी। यह किस्सा उन्होंने क्रिकबज के एक शो में सुनाया।
साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 2-1 से बाजी मार ली है। आखिरी टी20 मैच में बटलर और मार्गन ने कमाल की पारी खेली और 223 रनों को आसानी से चेज कर लिया।
21 फरवरी से न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इससे पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है कि ऋषभ पंत फार्म में लौट आए हैं। उन्होंने अभ्यास मैच के दौरान 70 रनों की आतिशी पारी खेली है।