खेल की दुनिया में रोज कोई न कोई रोमांचक मुकाबले होते ही रहते हैं। खिलाड़ियों के कई किस्से भी चर्चा का विषय बनते हैं। ऐसे में हम आपको दिन भर की खेल जगत से बड़ी खबरों से रूबरू करवाते रहेंगे। टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच 21 फरवरी से टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

आईपीएल के रोमांच के लिए भी खिलाड़ियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं, पाकिस्तान में भी पाकिस्तान सुपर लीग का रोमांच बढ़ रहा है। फुटबॉल और अन्य खेल में भी बड़ी घटनाएं और मैच खेले जा रहे हैं। ऐसे में इन तमाम मुकाबलों की अपडेट्स हम आपको देते रहेंगे।

Live Blog

17:13 (IST)17 Feb 2020





















टीम इंडिया को मिलेंगे नए चयनकर्ता

मदनलाल ने कहा कि न्यूजीलैंड के साथ होने वाली सीरीज से पहले ही टीम इंडिया को नए चयनकर्ता मिल जाएंगे। 21 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है।

16:31 (IST)17 Feb 2020





















सोढ़ी ने पंत को सराहा

ईश सोढ़ी ने ऋषभ पंत की बल्लेबाजी को सराहा है उन्होंने कहा कि स्पिनर गेंदबाजों के खिलाफ वह आक्रामक बल्लेबाजों में से एक है। मैं उससे पूछना चाहता हूं कि आखिर किस लेंथ पर स्पिनर गेंदबाजों को हिट करना आसान होता है।

16:10 (IST)17 Feb 2020





















डिकॉक को 10 रैंक का फायदा

आईसीसी द्वारा जारी की ताजा रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डिकॉक को 10 रैंक का फायदा हुआ है और वह 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

15:36 (IST)17 Feb 2020





















केएल राहुल दूसरे नंबर पर बरकरार

आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टी20 रैंकिंग में केएल राहुल दूसरे स्थान पर बरकरार हैं जबकि कप्तान कोहली एक पायदान खिसककर 10वें नंबर पर आ गए हैं।

14:59 (IST)17 Feb 2020





















डुप्लेसिस ने छोड़ी कप्तानी

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह टीम की कमान डिकॉक के हाथों में होगी।

14:35 (IST)17 Feb 2020





















पुजारा को टी20 में वापसी का भरोसा

टेस्ट टीम में अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि उन्हें टी20 और वनडे टीम में भी वापसी का इंतजार है। हालांकि उन्होंने अपनी पहली पसंद टेस्ट क्रिकेट को ही बताया है।

13:42 (IST)17 Feb 2020





















हरमनप्रीत कौर का बड़ा दावा

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का आगाज 21 फरवरी को होने जा रहा है इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वह इसको लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। उनकी टीम काफी अच्छी लय में है। 

13:04 (IST)17 Feb 2020





















एबी डिविलियर्स T20 वर्ल्ड कप में लेंगे संन्यास से यू-टर्न!

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज रहे एबी डिविलियर्स अपने संन्यास से यू-टर्न ले सकते हैं और टी20 वर्ल्ड कप में अपना दम दिखा सकते हैं। इसको लेकर कोच बाउचर ने कहा कि हम लगातार उनके टच में हैं। 

12:31 (IST)17 Feb 2020





















अश्विन हो गए थे अगवा

टेस्ट टीम के शानदार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कहा था कि एक बार उन्हें विपक्षी टीम ने अगवा कर लिया था और उंंगली काटने की धमकी दी थी। यह किस्सा उन्होंने क्रिकबज के एक शो में सुनाया। 

12:13 (IST)17 Feb 2020





















इंग्लैंड ने जीती सीरीज

साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 2-1 से बाजी मार ली है। आखिरी टी20 मैच में बटलर और मार्गन ने कमाल की पारी खेली और 223 रनों को आसानी से चेज कर लिया।

11:53 (IST)17 Feb 2020





















पंत फार्म में लौटे

21 फरवरी से न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इससे पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है कि ऋषभ पंत फार्म में लौट आए हैं। उन्होंने अभ्यास मैच के दौरान 70 रनों की आतिशी पारी खेली है।