टीम इंडिया के कप्तान और दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली ने खेल के मैदान पर एक नई परिभाषा गढ़ी है। बल्लेबाजी में लोहा मनवाने इस खिलाड़ी ने पूरी दुनिया में अपना औरा बनाया है। फिटनेस, जुनून और जीत का जज्बा इस खिलाड़ी को महान बनाता है। इस बात में कोई शक नहीं कि विराट कोहली हर दिन खुद को हराकर खुद से जीतते हैं। यही कारण है कि पूरी दुनिया में उनके चाहने वाले कोहली की एक झलक पाने को बेसब्र दिखते हैं।

लोकप्रियता का आलम यह है कि अपने खेल से नित नए रिकॉर्ड बनाने वाला यह खिलाड़ी अपने स्टारडम से भी बड़े-बड़े दिग्गजों को मात देता दिखाई देता है। क्रिकेट जगत में तो विराट ने कई लीजेंड को पछाड़ा है लेकिन, कोहली की शख्सियत के आगे राजनीति, अभिनय के सूरमाओं का भी कद बौना नजर आता है।

यह बात हम नहीं बल्कि कोहली की लोकप्रियता के आंकड़े कह रहे हैं। विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 50 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय सेलिब्रिटी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को पीछे छोड़ दिया है, जिनके इंस्टाग्राम पर 49.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि कोहली की इंस्टाग्राम पर लोकप्रियता भारत के प्रधानमंत्री पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से कहीं ज्यादा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत के दौरे पर आ रहे हैं। जहां वह भारत के पीएम मोदी के साथ गुजरात के मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन भी करेंगे। पीएम मोदी के इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स 34.5 मिलियन हैं। वहीं, ट्रंप के इंस्टाग्राम पर चाहने वाले 17.5 मिलियन हैं। यही नहीं, दुनिया भर की राजनीतिक दिग्गजों की बात करें तो कोहली बोल्सनारो, बराक ओबामा और जस्टिन ट्रुडो से भी कहीं आगे हैं।

हालांकि खेल जगत की बात करें तो विराट कोहली अभी फुटबॉल जगत के दो दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मेसी से बहुत पीछे हैं। रोनाल्डो के 203 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जबकि मेसी के 143 मिलियन फॉलोवर्स हैं। विराट कोहली ने अभी तक 930 पोस्ट किए हैं, वह 148 लोगों को फॉलो भी करते हैं। इन दिनों विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के साथ न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं। जहां दोनों टीमों के बीच 21 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है।