भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए आखिरी टी20 मुक़ाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया। लेग स्पिनर वाहिंदु हसरंगा की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका ने यहां कम स्कोर वाले टी20 मैच में भारत को 33 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली।
इस मैच में भारतीय टीम की युवा बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। जिसके बाद सोशल मीडिया में यूजर्स नाराज़ हो गए और टीम को बुरी तरह ट्रोल करने लगे। इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफ़र ने भी कोच राहुल द्रविड़ की एक तस्वीर ट्वीट कर टीम इंडिया की फिरकी ली है। वसीम ने एक एड वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा “आज द्रविड़ का मूड ऐसा होगा।” यह स्क्रीनशॉट उस एड का है जिसमें द्रविड़ सड़क पर लोगों पर नाराज़ होते दिखाई देते हैं।
Mood right now #SLvIND pic.twitter.com/95nA9Ypp3h
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) July 29, 2021
First Man of the Series award for Krunal Pandya. Great performance at the early stage of his career. #INDvsSL2021 #KrunalPandya pic.twitter.com/qvXQiPnkNq
— Ashish Patil (@ashish_ko21) July 29, 2021
Rahul Dravid to Krunal Pandya after this match #INDvsSL2021 pic.twitter.com/zOKshR1RGe
— Abinash Kumar (@AbinashKumarAbd) July 29, 2021
फैंस इस हार का जिम्मेदार क्रुणाल पांड्या को मान रहे हैं और उन्हें भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लोग क्रुणाल को इसलिए ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 8 और स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए। लोग हार का पूरा ठीकरा क्रुणाल के ही सिर पर फोड़ रहे हैं।
यूजर्स का कहना है कि अच्छा हुआ क्रुणाल को श्रीलंका में ही छोड़ आए। वैसे भी वह कोई काम का नहीं है। इसके अलावा लोग संजू सैमसन के खराब प्रदर्शन को लेकर भी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “अभी आईपीएल आयेगा और ये फिर 3 4 फिफ्टी मार देगा, बस भारत के लिए इनका बल्ला नहीं चलता।
इस मैच में भारत का भाग्य केवल टॉस ने दिया लेकिन पहले बल्लेबाजी का उसका फैसला सही नहीं रहा। भारत के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें सातवें नंबर पर उतरे कुलदीप यादव ने सर्वाधिक नाबाद 23 रन बनाये।
कुलदीप 11 ओवर तक क्रीज पर जमे रहे जिससे भारत पूरे 20 ओवर खेलने और अपने न्यूनतम स्कोर (74 रन, बनाम आस्ट्रेलिया, 2008) को पार करने में सफल रहा। भारत का यह पूरे 20 ओवर खेलने के बाद टी20 में न्यूनतम स्कोर है। भारत की तरफ से केवल चार चौके लगे।
पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी और बल्लेबाजों के पास हसरंगा की बलखाती गेंदों का कोई जवाब नहीं था जिन्होंने नौ रन देकर चार विकेट लिये। कप्तान दासुन शनाका (20 रन देकर दो) ने दो जबकि दुशमंत चमीरा और रमेश मेंडिस ने एक – एक विकेट लिया।