कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाजी कोच कार्ल क्रो ने सुनील नरेन की सराहना करते हुए मंगलवार को कहा कि हाल के सालों में एक्शन में बदलाव के बाद भी उन्होंने गेंदबाजी के टॉप स्तर को बनाए रखा है। नरेन की गेंदबाजी एक्शन को कई बार संदिग्ध पाया गया और उन्होंने कार्ल क्रो की देखरेख में इसमें सुधार किया। टी-20 में अपनी उपयोगिता बनाये रखने के लिए नरेन ने बिग बैश के बाद आईपीएल में केकेआर के लिए में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई जिसमें वह काफी हद तक सफल भी रहे।
इंग्लैंड के लिए एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले लीसेस्टरशर के पूर्व ऑफ-स्पिनर क्रो ने कहा, ‘‘नरेन उंगली की चोट के कारण पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) में नहीं खेल सके। लेकिन वह फिट है और खेलने के लिए तैयार है। मुझे लगता है कि उनका प्रदर्शन स्तर हमेशा शानदार रहा है। इसके अलावा, अब वह बल्ले से भी योगदान दे रहे हैं।’’
क्रो ने भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह शांत खिलाड़ी है जिसने उन्हें अच्छे परिणाम हासिल करने में मदद की है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिछले दो-तीन वर्षों से केकेआर के साथ हूं और कुलदीप के साथ काम करते हुए काफी समय हो गया है। मैंने उनकी प्रगति देखी है और जिस चीज ने मुझे प्रभावित किया है वह उनका जमीन से जुड़े रहना और शांत रहना। उसे अपनी गेंद पर बड़ा शॉट लगने का डर नहीं है और यह उसकी खासियत है।’’
गौरतलब है कि आईपीएल 2019 का 23 मार्च से आगाज हो रहा है, जिसमें पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा।