बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL2025)में एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स लिए खेलते हुए रविवार (25 अगस्त) को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ 3 विकेट लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। टी20 क्रिकेट में शाकिब 500 विकेट लेने वाले दुनिया के 5वें खिलाड़ी बने। वह इस फॉर्मेट में 500 विकेट और 7000 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले ऑलराउंडर बन गए।
शाकिब ने टी20 में 500 विकेट की उपलब्धि मोहम्मद रिजवान को आउट करके हासिल की। उनके अब 502 विकेट हो गए हैं। इसके साथ ही वह राशिद खान 660, ड्वेन ब्रावो 631, सुनील नरेन 590 और इमरान ताहिर 554 विकेट के क्लब में शामिल हो गए। ब्रावो ने 631 विकेट लेने के अलावा 6970 रन बनाकर अपने करियर का अंत किया।
रसेल बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब
शाकिब अल हसन के बाद टी20 में बतौर ऑलराउंडर आंद्रे रसेल भी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के काफी करीब हैं। 9361 रन बना चुके आंद्रे रसेल 500 विकेट के करीब हैं। उन्होंने 487 विकेट लिए हैं। 13 विकेट लेते ही वह 500 से ज्यादा विकेट और 9000 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे।
सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले स्पिनर
टी20 में शाकिब सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने का कारनामा करने वाले स्पिनर हैं। उन्होंने 5 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। इस तरह वह लसिथ मलिंगा, भुवनेश्वर कुमार,इमरान ताहिर और शाहीन अफरीदी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, जो डेविड वीज (7) से पीछे हैं। शाकिब के नाम टी20 में सबसे ज्यादा 9 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने का भी रिकॉर्ड है। उनके बाद विराट कोहली 8 और वानिंदु हसरंगा 7 का नंबर है।