आपने क्रिकेट मैच को बारिश या खराब रोशनी के कारण रुकते देखे होगा। फ्लड लाइट बंद होने के कारण भी मैच रुकते देखा होगा, लेकिन फ्लड लाइट का टवर टूटकर गिरने के कारण क्या मैच रुकते देखा है? कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024)में ऐसा देखने को मिला। लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में शाहरुख खान की स्वामित्व वाली ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का सामना बारबाडोस रॉयल्स से था।
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 168 रन बना लिए थे। निकोल्स पूरन 91 और आंद्रे रसेल 20 बनाकर क्रीज पर थे। ओबेड मैकॉय की पहली गेंद को रसेल ने बाउंड्री पार भेजा। इसके बाद फ्लड लाइट का टावर टूट गया और मैच रोकना पड़ा। यह ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और निकोलस पूरन का दुर्भाग्य था। पूरन शतक से चूक गए। दो घंटे तक मैच रुका रहा।
किस्मत ने रॉयल्स का साथ दिया
मैच नहीं होता तो ट्रिनबागो नाइट राइडर्स अंक तालिका में ऊपर होने के कारण आगे क्वालिफायर-2 में पहुंच सकता था। पांच ओवर के लक्ष्य का पीछा करने के लिए कट-ऑफ समय से कुछ ही मिनट बचे थे। किस्मत ने रॉयल्स का साथ दिया। फ्लडलाइट्स ने फिर से काम करना शुरू कर दिया। परिस्थितियों और उनके पास मौजूद पावरहिटर्स को देखते हुए कम ओवरों का खेल उनके लिए आदर्श था।
डेविड मिलर ने 17 गेंद पर 50 रन ठोके
बारबाडोस रॉयल्स को डकवर्थ लुईस स्ट्रेन नियम के तहत 5 ओवर में 60 रन का टारगेट मिला। डेविड मिलर ने 17 गेंद पर 50 रन ठोक दिए। लगातार चार मैच हारने के बाद बारबाडोस रॉयल्स की टीम क्वालिफायर-2 में पहुंच गई। गयाना अमेजन वॉरियर्स बनाम सेंट लूसिया किंग्स के बीच क्वालिफायर 1 में हारने वाली टीम का क्वालिफायर 2 में बारबाडोस रॉयल्स से मैच होगा।