वेस्टइंडीज के भारी-भरकम क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का ऐसा नजारा पेश किया है कि उन्होंने बल्ले से अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। अपने वजन को लेकर अक्सर ट्रोल होने वाले रहकीम ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के एक मैच में बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि विरोधी टीम के गेंदबाजों के परखच्चे उड़ गए। रहकीम ने रविवार को सेंट किट्स एंड नेविस प्रैट्रियट्स के खिलाफ मुकाबले में 45 गेंद के अंदर शतक ठोक दिया। इस दौरान उन्होंने 212.50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 4 चौके और 12 छक्के जड़ दिए।
कुछ पहले रन आउट को लेकर हुए थे ट्रोल
दो हफ्ते पहले सीपीएल के ही एक मैच में रहकीम कॉर्नवाल अपने रनआउट की वजह से ट्रोल हुए थे। उस मुकाबले में रहकीम एक सिंगल रन चुराना चाहते थे, लेकिन भारी शरीर की वजह से वह भाग नहीं पाए और रन आउट हो गए थे। उसके बाद उनके वजन को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था, लेकिन रहकीम ने बल्ले से अब ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेलते हुए रहकीम ने 102 रन की पारी में 88 रन तो चौके-छक्कों से ही बटोर लिए।
बारबाडोस ने आसानी से हासिल किया 221 का लक्ष्य
रहकीम कॉर्नवाल की इस विस्फोटक पारी की बदौलत बारबाडोस रॉयल्स ने 221 रन के लक्ष्य को सिर्फ 2 विकेट खोकर 19वें ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। सेंट किट्स एंड नेविस प्रैट्रियट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए थे। नेविस प्रैट्रियट्स की तरफ से विल समीद (63) शेरफन रदरफोर्ड (65) ने सबसे बड़ी पारी खेली। रदरफोर्ड ने 27 गेंद में 65 रन ठोक दिए। वहीं ओपनर आंद्रे फ्लेचर ने 37 गेंद में 56 रन की विस्फोटक पारी खेली।
शतक के बाद रिटायर्ड हो गए थे रहकीम
रहकीम ने अपनी आतिशी पारी के दौरान कई बार गेंद को स्टेडियम से बाहर पहुंचाया। रहकीम इस मैच में आउट भी नहीं हुए। शतक के बाद वह रिटायर्ड हो गए थे। 221 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बारबाडोस की तरफ से रहकीम के अलावा कप्तान रोवमैन पॉवेल ने भी 26 गेंद में 49 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए। पॉवेल ने एथनाजे के साथ मिलकर टीम को आसानी से जीत दिला दी।