कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल खिताब इमरान ताहिर की कप्तानी में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने किरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को हराकर जीत लिया। सीपीएल इतिहास में पहली बार गुयाना ने चैंपियन बनने का गौरव इस सीजन में हासिल किया। गुयाना ने इमरान ताहिर की कप्तानी में फाइनल मैच में शाहरुख खान की टीम को हराने में सफलता हासिल की जो इससे पहले चार बार चैंपियन रह चुकी है। फाइनल मैच में गुयाना ने नाइट राइडर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद इमरान ताहिर ने एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इमरान ताहिर ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ा

इस मैच में गुयाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पहले खेलते हुए नाइट राइडर्स की टीम ने 18.1 ओवर में 94 रन बनाए। गुयाना की गेंदबाजी के सामने नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई और इस टीम की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं कप्तान इमरान ताहिर को दो जबकि मोती को भी दो सफलता मिली। नाइट राइडर्स की तरफ से केसी कार्टी ने सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली।

गुयाना को जीत के लिए 95 रन का आसान लक्ष्य मिला था और इस टीम ने 14 ओवर में एक विकेट पर 99 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की और चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस मैच में गुयाना के बल्लेबाज सईम अयूब 52 रन जबकि साई होप 32 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिला दी। किमो पॉल के रूप में टीम का एकमात्र विकेट गिरा जिन्होंने 11 रन की पारी खेली।

इमरान ताहिर को जब इस टीम का कप्तान बनाया गया था तब उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े किए जा रहे थे, लेकिन 44 साल की उम्र में उन्होंने यह कमाल करके दिया दिया और टीम को अपनी कप्तानी में पहली बार चैंपियन भी बना दिया। इमरान ताहिर अब टी20 खिताब जीतने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं जिन्होंने 44 साल की उम्र में यह कमाल किया जबकि उन्होंने एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 41 साल की उम्र में साल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनाया था।

टी20 ट्रॉफी जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान

इमरान ताहिर- 44 साल

एमएस धोनी- 41 साल

ताहिर ने अश्विन का किया धन्यवाद

इस जीत के बाद इमरान ताहिर ने कहा कि मै भारत के स्पिनर आर अश्विन का धन्यवाद अदा करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने मुझे इस सीजन के शुरू होने से पहले मुझसे कहा था कि आप खिताब जीत सकते हैं और हमने यह कर दिखाया। जब मुझे इस टीम का कप्तान बनाया गया था तब कई लोगों ने इसका मजाक उड़ाया था।