भारत में जहां लगातार महिला आईपीएल का इंतजार बढ़ता जा रहा है वहीं विंडीज क्रिकेट ने पुरुषों की कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) के साथ महिला लीग के आयोजन पर मुहर लगा दी है। इसका आयोजन पुरुष सीपीएल 2022 (CPL 2022) के साथ ही होगा। महिला सीपीएल (WCPL) के शुरुआती सीजन में तीन टीमें हिस्सा लेंगे। जबकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में कहा था कि, वह 2023 में महिला आईपीएल करवा सकते हैं।
आपको बता दें कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) का आयोजन इस साल 30 अगस्त से 30 सितंबर के बीच होना है। महिला टी20 लीग के पहले संस्करण में तीन टीमें बारबाडोस रॉयल्स, गुयाना अमेजन वॉरियर्स और त्रिनबैगो नाइट राइडर्स हिस्सा लेंगी। सोमवार 14 मार्च को क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने इस फैसले की जानकारी दी।
क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने कहा कि,’यह कदम हमने वेस्टइंडी की महिलाओं को क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा आगे लाने के लिए उठाया है। हमें खुशी है कि हमने सीपीएल के साथ लीग को इस स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए पार्टनरशिप की। हमनें 2019 में कोरोना से पहले ही इस पर विचार कर लिया था। मुझे विश्वास है महिलाओं के सभी मुकाबले काफी रोमांचक होंगे और इन्हें दुनियाभर में पसंद किया जाएगा।’
वहीं सीपीएल के सीईओ पेटे रसेल ने कहा कि,’सीपीएल में महिला इवेंट का जुड़ना हमारे लिए एक बड़े सपने के साकार होने जैसा है। हमें खुशी है कि आज यह सच हुआ। मैं इसके लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज का आभार जताना चाहता हूं। 2019 सीपीएल के दौरान आयोजित वुमेन टी10 चैलेंज को काफी सफलता मिली थी। हमनें अब कदम उससे आगे बढ़ाया है।’
सीपीएल सीईओ ने 2022 संस्करण की तारीखों को कंफर्म करते हुए खुशी जताई। उन्होंने कहा कि, जैसे-जैसे एक जगह से दूसरी जगह जाना आसान हुआ है वैसे ही सीपीएल इस बार एक से ज्यादा देशों में पहुंचेगा। आपको बता दें कि रिलीज के मुताबिक टूर्नामेंट चार देशों में खेला जाएगा। तीन देशों में ग्रुप स्टेज के मुकाबले होंगे और चौथे देश में फाइनल राउंड (प्लेऑफ व फाइनल) होगा। वेस्टइंडीज के सभी चुने गए महिला व पुरुष खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले पाएंगे।