पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) ने पाकिस्तान की घरेलू टी20 लीग पीएसएल (PSL) में भी ऑक्शन मॉडल लाने की बात कही है। उन्होंने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि अगले संस्करण में ड्राफ्ट सिस्टम खत्म कर ऑक्शन मॉडल लाया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) को चुनौती देते हुए कहा है कि, ऑक्शन मॉडल लाने के बाद देखेंगे कौन आईपीएल (IPL) खेलता है।
रमीज राजा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि, अब समय आ गया है कि पीसीबी को अपनी स्वतंत्र वित्तीय संपत्तियां बनानी होंगी। हमारे पास पीएसएल और आईसीसी के फंड के अलावा कुछ नहीं है। अगले साल के मॉडल पर चर्चा जारी है। मैं अगले साल से पीएसएल को ऑक्शन मॉडल पर लाना चाहता हूं। लेकिन इसके लिए हम पहले फ्रेंचाइजीज के साथ बैठेंगे और इस पर बातचीत करेंगे।
‘यह पैसे का खेल है’
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि यह सारा पैसे का खेल है। पाकिस्तान क्रिकेट का सम्मान इससे और ज्यादा बढ़ जाएगा अगर इसमें पैसे का ज्यादा इस्तेमाल होगा। उनको विश्वास है कि पीएसएल के ऑक्शन मॉडल में आने से फ्रेंचाइजीज की कमाई भी बढ़ेगी। इसके बाद हम आईपीएल समेत दुनियाभर के टी20 टूर्नामेंट के साथ प्रतियोगिता कर सकते हैं और उनसे आगे भी निकल सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि, यह सिर्फ पैसे का खेल है। पाकिस्तान में क्रिकेट के वित्तीय कोष में ग्रोथ से हमारा सम्मान भी बढ़ जाएगा। पीएसएल ही हमारी इकोनॉमी का मुख्य स्त्रोत बन सकता है। अगर पीएसएल में ऑक्शन मॉडल आ गया तो हम आईपीएल को सीधे चुनौती दे सकते हैं। फिर देखेंगे कि कौन पीएसएल से आगे आईपीएल खेलने जाता है।
59 वर्षीय राजा ने आगे कहा कि, हम पीएसएल को होम और अवे (Home And Away) के आधार पर करवाने चाहते हैं। हमने देखा कि पिछले सीजन में सिर्फ लाहौर और कराची में मुकाबले हुए। लेकिन अब हम अन्य वेन्यूज पर भी मैच करवाने पर विचार करेंगे। हम पीएसएल के कॉन्सेप्ट को उच्च स्तर पर ले जाना चाहते हैं। अगर फ्रेंचाइजीज को आगे बढ़ना है और ज्यादा कमाना है तो पैसा भी ज्यादा लगाना होगा।
रमीज राजा ने आखिरी में कहा कि, जब आप ड्राफ्ट सिस्टम से ऑक्शन की तरफ बढ़ेंगे तब दुनिया का अन्य टैलेंट भी आपके लिए उपस्थित हो जाएगा। मैंने दो फ्रेंचाइजीज से बात की इस बारे में और वह इसे सुनकर काफी खुश और उत्सुक हो गए। मैं अन्य से भी बात करूंगा। यह अभी प्रारंभिक दौर जरूरत है लेकिन मेरी विश लिस्ट में यह टॉप पर है।