कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के इस सीजन की शुरुआत हो गई है। शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने टूर्नामेंट में अपनी जीत के साथ शुरुआत की है। उसकी इस जीत में ऑलराउंडर सुनील नरेन ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया। उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 19 रन देकर 2 विकेट लिए।

इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद पर फिफ्टी ठोक दी।नरेन ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 4 छक्के लगाए। यानी 50 में से 32 रन उन्होंने बाउंड्री से बटोरे और सिर्फ 18 रन दौड़कर लिए। कहना गलत नहीं होगा कि यह उनके ऑलराउंड प्रदर्शन का ही कमाल था कि ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने 16.4 ओवरों में 147 रन बनाकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ कर सका। नरेन मैन ऑफ द मैच भी चुने गए।

बता दें कि नाइटराइडर्स को 17 ओवरों में 145 रन का लक्ष्य मिला था। नरेन के अलावा डैरेन ब्रावो ही ठीक ठाक स्कोर कर पाए। उन्होंने 27 गेंद में 30 रन बनाए। कप्तान कीरोन पोलार्ड भी 11 गेंद में 10 रन ही बना पाए। वहीं, ओपनर लेंडल सिमंस और कॉलिन मुनरो ने 17-17 रनों का योगदान दिया।

सीपीएल 2020 के दूसरे मैच में बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स को 6 रन से मात दी। सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने कप्तान जेसन होल्डर (38) और काइल मेयर्स (37) के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स 20 ओवर में 5 विकेट पर 147 रन ही बना पाई। बारबाडोस ट्राइडेंट्स की इस जीत में मिशेल सैंटनर की अहम भूमिका रही। उन्होंने 18 गेंद में 20 रन बनाए और 4 ओवर में इतने ही रन देकर 2 विकेट भी लिए।

सुनील इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान एक इंटरव्यू में भारत को अपना दूसरा घर बताया था। उन्होंने कहा था, ‘मैं दुनिया भर में कोई भी टूर्नामेंट जहां नाइटराइडर्स की टीम होती है, उसका हिस्सा बनना चाहता हूं। यह पैसे या दोस्ती के बारे में नहीं है। यह मेरे लिए एक परिवार के जैसा है।’

नताशा बलराम सिंह चुनी गईं BIP फैन ऑफ द मैच, डॉलर में मिला पुरस्कार