coronavirus updates: कोरोनावायरस का कहर दुनिया भर में बढ़ता ही जा रहा है। इसके कारण चीन के बाद सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। चीन में 3 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, इटली और ईरान में 107-107 लोगों की मौत हुई है। 15 देंशों में अब तक 3200 से ज्यादा लोगों की जान इसके कारण जा चुकी है। इटली में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फैंस के लिए एक महीने तक हर तरह के स्पोर्ट्स टूर्नामेंट पर रोक लगा दी गई है।
इटली में 3 अप्रैल तक अब कोईन भी टूर्नामेंट फैंस के बीच नहीं खेले जाएंगे। वहां होने वाले फुटबॉल टूर्नामेंट सीरी-ए को दुनिया भर में देखा जाता है। इसमें दुनिया के बेहतरीन फुटबॉलर में शामिल किए जाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जलाटन इब्राहिमोविच भी खेलते नजर आते हैं। रोनाल्डो युवेंटस तो इब्राहिमोविच एसी मिलान की टीम में हैं। हाल ही में युवेंटस के एक मैच को टाल दिया गया था तो रोनाल्डो स्पेन के अपने पुराने क्लब रियाल मैड्रिड का मुकाबला देखने मैड्रिड गए थे। उनकी पुरानी टीम ने बार्सिलोना को 2-0 से हराया था।
इटली में पिछले दो सप्ताह में 3 हजार से ज्यादा लोग कोरोनावायरस के संक्रमित हुए हैं। इस सप्ताह इटैलियन कप का सेमीफाइनल युवेंटस और एसी मिलान के बीच होना था। वहीं, नेपोली का मुकाबला इंटर मिलान से होना था। दोनों मुकाबलों को कोरोनावायरस के कारण टाल दिया गया है। सभी मुकाबलों के लिए नई तारीखों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। माना जा रहा है 13 मई को होने वाला इटैलियन कप का फाइनल भी आगे के लिए टाल दिया जाएगा।
पिछले 15 दिनों में सीरी-ए के 10 मैचों को टाला गया है। आयरलैंड के खिलाफ इटली के रग्बी यूनियन मैच को भी टाल दिया गया है। दूसरी ओर, इटली और दक्षिण कोरिया के बीच डेविस कप टेनिस क्वालिफायर भी दर्शकों के बिना ही आयोजित किया जाएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) 95 हजार 488 से ज्यादा लोगों में वायरस की पुष्टि कर चुका है। इनमें से तकरीबन 57 हजार लोग ठीक भी हो चुके हैं।
