दिल्ली के युवा बल्लेबाज व कप्तान हिम्मत सिंह ने कूच बिहार ट्राफी में शानदार बल्लेबाजी की और शतक ठोंका। त्रिपुरा के खिलाफ अगरतला में खेले जारहे मैच में हिम्मत ने 187 गेंदों पर चौबीस चौकों व चार छक्कों की मदद से 181 रनों की बेहतरीन पारी खेली। पांचवें विकेट के लिए उन्होंने कुंवर बिदुरी के साथ 141 रन जोड़े। बिदुरी ने 60 रन बनाए। हिम्मत की शतकीय पारी की मदद से दिल्ली की टीम ने 402 रन बनाए। हिम्मत ने चौथे विकेट के लिए भी उपयोगी साझेदारी निभा कर टीम को संकट से उबारा। उन्होंने न सिर्फ यह कि टीम को शुरुआती झटकों से उबारा बल्कि टीम को चार सौ रनों के पार भी पहुंचाया। हिम्मत इस सत्र में बल्ले से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
एक समय दिल्ली 44 रनों पर तीन विकेट खो कर संघर्ष कर रही थी। लेकिन हिम्मत ने कप्तानी पारी खेली और दिल्ली को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जांटी सिद्धू ने 43 और सागर मलिक व विकास दीक्षित ने 34-34 रन बनाए। त्रिपुरा के लिए टीआर मंडल ने 36 रन देकर तीन और मुरा सिंह ने 76 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जवाब में त्रिपुरा ने खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के तीन रन बना लिए थे।
मिश्रा स्पोर्ट्स की जीत
आरपी ढोंढियाल क्रिकेट टूर्नामेंट में मिश्रा स्पोर्ट्स ने प्रतीक चौबे के नाबाद 78 और कृषांत कुमार को58 रनों की मदद से रवींद्र पब्लिक स्कूल को चार विकेट से हराया। रामजस खेल परिसर मैदान पर पहले खेलते हुए रवींद्र स्कूल ने नौ विकेट पर 202 रन बनाए। हितेश शर्मा ने 56 और शिवकांत शर्मा ने 41 रन बनाए। अपूर्व बिष्ट और राहुल झा ने तीन-तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए विजेता टीम ने छह विकेट पर 203 रन बना कर मैच जीत लिया। आरिफ खान और दिपुल जसवान ने दो-दो विकेट चटकाए।