भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अंडर-19 घरेलू टूर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी की फाइनल में कर्नाटक के बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी ने सोमवार, 15 जनवरी को इतिहास रच दिया। उन्होंने मुंबई के खिलाफ नाबाद 404 रन ठोक दिए। टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 400 रन की बात आती है तो वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा का नाम याद आता है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन ठोके थे। अब प्रखर ने लारा वाला कारनामा कर दिया है।
कर्नाटक की इस टीम का हिस्सा टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित पटेल भी हैं। प्रखर इस टीम के ओपनर हैं। उन्होंने 638 गेंद पर 46 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 404 रन बनाए। उनकी इस पारी की मदद से कर्नाटक ने 8 विकेट पर 890 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। मुंबई ने पहली पारी में 380 रन बनाए थे। कर्नाटके पास 510 रन की बढ़त थी और मैच ड्रा रहा।
प्रखर चतुर्वेदी ने 9वें विकेट के लिए समर्थ एन के साथ 173 रन की साझेदारी की
प्रखर चतुर्वेदी ने 9वें विकेट के लिए समर्थ एन के साथ 173 रन की साझेदारी की। समर्थ ने 135 गेंद पर नाबाद 55 रन बनाए। हार्दिक राज के साथ प्रखर की 7वें विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी हुई। हर्शिल धरमानी ने 169 रन ठोके। कार्तिकेय केपी ने 72, हार्दिक राज ने 51 और कार्तिक एसयू ने 50 रन की पारी खेली। राहुल द्रविड़ के बेट समित ने 22 रन बनाए।
मुंबई की बल्लेबाजी
मुंबई के लिए आयुष महात्रे ने 180 गेंद पर 145 रन बनाए। आयुष सचिन वर्तक ने 98 गेंद पर 73 रन ठोके। नूतन ने 44 रन बनाए। प्रतीक यादव ने 30 रन बनाए। कप्तान मनन भट्ट ने 28 रन बनाए। ओपनर अवैश खान ने 16 रन बनाए। तनिष मेहर ने 11 और प्रेम देवकर ने 6 रन बनाए। कर्नाटक की ओर से हार्दिक राज ने 4 विकेट लिए। इसके अलावा समर्थ एन और समित द्रविड़ ने 2-2 विकेट लिए। अगस्तया एस राजू और धीरज गौड़ा ने 1-1 विकेट लिए।