भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 29 फरवरी से खेला जाना है। पहले मैच में भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर की सवाल उठे थे। भारत के लिए यह दूसरा टेस्ट मैच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी काफी अहम है। वहीं, प्लेइंग इलेवन को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में मैच से पहले टीम के कोच रवि शास्त्री ने बताया कि आखिर किन खिलाड़ियों को इस मुकाबले में शामिल किया जा सकता है।

पृथ्वी शॉ को लेकर शास्त्री का बयानः बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट टीम में शामिल हुए पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी पहले मैच में सवालों के घेरे में रही। तकनीकी खामियों की वजह से इस युवा बल्लेबाज पर कई सवाल भी उठे। वहीं, पैर में सूजन की वजह से उनका खेलना भी संदिग्ध माना जा रहा था। लेकिन, कोच शास्त्री ने अपने बयान में कहा कि शॉ इस मैच के लिए पूरी तरह से फिट हैं। इतनी जल्दी शॉ के बारे में राय नहीं बनाई जा सकती।

अश्विन या जडेजाः अश्विन और जडेजा में से किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा। इस सवाल पर कोच शास्त्री ने कहा कि यह टेस्ट मैच शुरू होने से पहले निर्णय लिया जाएगा। अश्विन दुनिया का बेहतरीन गेंदबाज है लेकिन पिछले मैच में उसकी बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही थी। उन्हें अपनी बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है। ऐसे में टाइम्स नाउ से बातचीत के दौरान शास्त्री ने हिंद दे दिया है कि जडेजा पर दांव खेला जा सकता है।

पंत या साहा किसका पलड़ा भारीः पंत और साहा के ऊपर सवाल पूछे जाने पर शास्त्री ने कहा कि पहले मैच में पंत को टीम में शामिल करने के पीछे का कारण उनकी आतिशी बल्लेबाजी है। वहीं, साहा स्पिन गेंदों पर उतने प्रभावी नहीं होते लेकिन पंत आखिरी में आकर कुछ बड़े शॉट खेल सकते हैं। यही कारण है कि पंत को मौका दिया गया। ऐसे में इस मुकाबले में भारतीय टीम पंत के साथ ही उतर सकती है।