टीम इंडिया इन दिनों शानदार लय में है और एक के बाद एक सीरीज अपने नाम करती जा रही है। बल्लेबाज हों या गेंदबाज दोनों कमाल अंदाज में खेल रहे हैं। टीम के इस प्रदर्शन को देखकर कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली एंड टीम को जमकर सराहा है। उन्होंने कहा कि विश्वकप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने बेजोड़ प्रदर्शन किया है। उस समय हार से उबर पाना सभी के लिए मुश्किल था लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने जिस जज्बे का परिचय दिया है वो सराहनीय है।

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीत के बाद शास्त्री ने कहा कि कि अगर आप पिछले तीन महीने में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखें तो एक अलग ही निखार आया है। शास्त्री ने कहा कि विश्वकप में हमें जीत का हकदार माना जा रहा था लेकिन 15 मिनट के खराब खेल ने हमें इससे बाहर कर दिया। लेकिन, हमने हार नहीं मानी और जबरदस्त खेल दिखाया। कोच ने कहा कि तभी मैं कहता हूं कि पिछले 5-6 सालों में टीम इंडिया सबसे बेहतर टीम बनी है सभी फॉर्मेट में।

इसके अलावा कोच शास्त्री ने कहा कि जो बीत गया उसे बदला नहीं जा सकता है लेकिन हमारे पास विश्वकप टी20 का है जो अगले साल होना है। उसके लिए हमें तैयारियां करनी होंगी। वहीं, एमएस धोनी के सवाल और टी20 वर्ल्ड कप में उनके खेलने को लेकर शास्त्री ने कहा कि ये सारी बातें इस बात पर निर्भर करती हैं कि आखिर धोनी कब टीम इंडिया से जुड़ेंगे और आईपीएल में वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। आईपीएल धोनी के लिए काफी अहम होने वाला है।