वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल सोशल मीडिया पर भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल से परेशान हो गए हैं। उन्होंने चहल को ब्लॉक करने की धमकी दी है। दरअसल, कोरोनावायरस के कारण भारत में 3 मई तक लॉकडाउन है। इस दौरान सोशल मीडिया पर चहल सबसे ज्यादा सक्रिय भारतीय क्रिकेट हैं। वे टिकटॉक पर अपनी फैमिली के साथ वीडियो बनाते हैं और उसे इंस्टाग्राम पर भी शेयर करते हैं। इस कारण कई खिलाड़ियों ने चहल की शिकायत की है।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज गेल ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव चैट के दौरान ये चहल को ब्लॉक करने की धमकी दी है। गेल ने चहल से कहा, ‘‘मैं गंभीरता से टिकटॉक से बोलूंगा कि आपको ब्लॉक करें। आप सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा दिलाते हैं। आपको सोशल मीडिया से दूरी बनाने की जरूरत है। हम चहल से थक चुके हैं। मैं तुम्हें अपने जीवन में फिर से नहीं देखना चाहता। मैं तुम्हें ब्लॉक करने वाला हूं।’’
कोरोनावायरस के कारण खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ रहे हैं। चहल की शिकायत इससे पहले रोहित शर्मा भी कर चुके हैं। उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव करते हुए रोहित ने कहा था कि वो बकवास करता है। उन्होंने आगे कहा था, ‘‘वो रन फिल्म के एक्टर विजय राज की तरह कॉमेडी करता है। चहल कुछ तो शर्म कर अपने पापा को भी अपने साथ टिकटॉक पर नचा रहे हो।’’
रोहित के बाद विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने भी लाइव चैट के दौरान चहल के मजे लिए थे। उन्होंने चहल को ‘गंवार’ कहा था। कोहली ने एबी से कहा था, ‘‘आपने टिकटॉक वीडियो देखा है? आपको युजवेन्द्र चहल का टिकटॉक वीडियो देखना चाहिए। आपको विश्वास नहीं होगा यह आदमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा है और 29 साल का है। आप उसके वीडियो देखेंगे तो लगेगा पूरी तरह से गंवार है।’’