भारत में 5 अक्टूबर से आयोजित होने वाले होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में इस बार 10 टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय टीम अपनी धरती पर होने वाले आईसीसी के इस अहम टूर्नामेंट में तीसरी बार जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। टीम इंडिया 1987 और फिर 2011 में वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनी थी और अब 12 साल के बाद भारत के पास फिर से इतिहास को दोहराने का बेहतरीन मौका है। वहीं भारतीय टीम के पास 2013 के बाद यानी 10 साल के बाद एक बार फिर से आईसीसी का खिताब जीतने का अच्छा अवसर है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में अभी काफी वक्त है, लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज क्रिस गेल ने इसे लेकर पहले ही कुछ भविष्यवाणी की है। गेल के मुताबिक इस बार जो चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी उसमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया शामिल है। उन्होंने कहा कि मैं इसमें न्यूजीलैंड को भी रख सकता हूं, लेकिन मैं ऑस्ट्रेलिया का चयन करूंगा। वहीं जब क्रिस गेल से पूछा गया कि इस वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए की-प्लेयर कौन हो सकते हैं तो उन्होंने विराट कोहली या फिर रोहित शर्मा का नाम नहीं लिया।
भारत के की-प्लेयर के बारे में बात करते हुए क्रिस गेल ने कहा कि मेरा मानना है कि सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह इस बार भारत के लिए अहम साबित होंगे। गेल ने कहा कि जसप्रीत बुमराह, श्योर वो वापसी करेंगे और सूर्यकुमार यादव। आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। हालांकि बुमराह इस सीजन में इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए थे, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने इस बार भी मुंबई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वैसे बुमराह एक शानदार गेंदबाज हैं, लेकिन उनकी इंजरी की वजह से अब तक साफ नहीं हो पाया है कि वो वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेल भी पाएंगे या नहीं।
वहीं सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन वनडे प्रारूप में उन्हें जो भी मौके मिले हैं उसमें वो ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं। सूर्यकुमार को वनडे वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं उस पर भी बड़ा सवाल है और अगर वो टीम में शामिल कर भी लिए जाते हैं तो क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा ये सबसे बड़ा सवाल है। ऐसे में गेल ने सूर्यकुमार यादव का नाम क्यों लिया यह हैरान करने वाली बात है।