Global T20 Canada: यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल अगले महीने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते नजर आएंगे। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले क्रिस गेल कनाडा में चल रहे ग्लोबल टी20 लीग में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। वैंकूवर नाइट्स की ओर से खेलते हुए क्रिस गेल ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर आलोचकों फिर करारा जवाब दिया। क्रिस गेल ने मॉन्ट्रियल टाइगर्स के खिलाफ सिर्फ 54 गेंदों में ही 122 रन बनाकर टी-20 में एक नया कारनामा कर दिया। गेल की इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत वैंकूवर नाइट ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 276 रन बनाए। टी20 क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर है। अपनी पारी के दौरान गेल ने 12 छक्‍के लगाए। गेल ने पारी की शुरुआत काफी धीमी गति से की, अर्धशतक पूरा करने के लिए उन्होंने 28 गेंदों का समय लिया। लेकिन अर्धशतक पूरा होने के बाद उन्होंने अपने खेलने का अंदाज आक्रमक रखा और लगातार बड़े शॉट खेलने लगे।

हालांकि, गेल की यह धुआंधार पारी टीम के काम नहीं आ सकी। दरअसल मौसम खराब होने के कारण टाइगर्स को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला और मैच रद्द कर दिया गया। मैच पूरा नहीं होने के कारण दोनों ही टीमों को एक-एक अंक बांट दिया गया। क्रिस गेल के अलावा उनकी टीम से वान दर दुसान ने 25 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज टोबियास विसे ने भी टीम के लिए बेहद उपयोगी पारी खेली।

टोबियास विसे ने 11 चौके और एक छक्का लगाकर सिर्फ 18 गेंदों पर ही अर्धशतक जड़ा। इन तीनों ही बल्लेबाजों की मेहनत पर बारिश ने पानी फेर दिया। दूसरी पारी से पहले बारिश होने की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा। वैंकूवर नाइट्स के पास इस मैच को जीतने का सुनहरा मौका था, लेकिन उसे सिर्फ 1 अंक लेकर संतोष करना पड़ा।