आईपीएल का 16वां सीजन अपने अंतिम चरण में जा चुका है। 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है तो वहीं दूसरे फाइनलिस्ट के लिए तीन टीमों के बीच मुकाबला है। ऐसे में जो टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं, उनके फैंस अभी तक निराशा के सागर में डूबे हुए हैं और उन्हीं में से एक हैं आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल।

आरसीबी की हार से दुखी हुए गेल

आईपीएल के मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी आरसीबी की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई और हर बार की तरह इस बार भी टीम को चैंपियन बनता देखने की चाह फैंस की अधूरी रह गई। आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल भी आरसीबी के बाहर होने से बहुत दुखी है। सोशल मीडिया पर उनकी एक रील्स काफी वायरल हो रही है, जिसमें गेल आरसीबी के बाहर होने पर दुख प्रकट करते हुए देखा जा सकता है।

गुजरात ने कर दिया आरसीबी को बाहर

वायरल रील्स इंस्टाग्राम पर Dipraj Jadhav नाम के हैंडल से पोस्ट की गई है। रील में क्रिस गेल फिल्म’मुन्ना भाई एमबीबीएस’ के एक गाने पर पर एक्टिंग करते दिख रहे हैं। रील की थीम आरसीबी के आखिरी मैच पर है। बता दें कि आरसीबी अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों 6 विकेट से हार गई थी। इसी हार के बाद आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर हो गई। अगर आरसीबी इस मैच को जीत जाती तो उसके प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं काफी अधिक थीं। फिर उसके बाद मुंबई इंडियंस और उसके बीच नेट रनरेट से प्लेऑफ में जाने का रास्ता तय होता।

गेल ने आरसीबी के साथ बिताए हैं 7 साल

आरसीबी के बाहर होने का दुख क्रिस गेल को इसलिए भी है, क्योंकि गेल ने आरसीबी के साथ लंबा समय बिताया है। आईपीएल में 142 मैच खेलने वाले क्रिस गेल 2011 से 2017 तक आरसीबी के लिए खेले हैं। आईपीएल में जब-जब विस्फोटक खिलाड़ियों का जिक्र होता है तो गेल का नाम जरूर आता है। गेल ने आईपीएल में लगभग 40 की औसत और लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 4965 रन बनाए हैं।