आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर बी 2023 के तीसरे मैच में चीन का सामना थाइलैंड के साथ हुआ। इस मुकाबले में चीन की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला और पूरी टीम थाइलैंड की गेंदबाजी के सामने 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। सिर्फ 10.5 ओवर में यह टीम 26 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं थाइलैंड की टीम ने जीत के लिए मिले 27 रन का टारगेट को 4.1 ओवर में एक विकेट पर 27 रन बनाकर हासिल कर लिया और मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की।

चीन के 7 बल्लेबाजों ने बनाए जीरो रन

थाइलैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीता था और चीन की टीम ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन उनकी बल्लेबाजी थाइलैंड की गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से धराशाई हो गई। चीन के ओपनर बल्लेबाज वाई गुओलाई सबसे बड़े स्कोरर रहे और उन्होंने 8 रन की पारी खेली। उनके अलावा जी कुनकुन ने 5 रन बनाए जबकि तियान सेंक्यू और चेन ने 2-2 रन की पारी खेली। इन चारों के अलावा इस टीम के सात बल्लेबाजों ने जीरो स्कोर बनाए जिसमें एक नाबाद रहा जबकि छह बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हो गए।

इस मैच में चीन के बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 17 रन बनाए जबकि 9 रन एक्स्ट्रा के रहे। थाइलैंड की तरफ से नोप्फोन सेनमोंट्री ने चार, रॉबर्ट रैना ने तीन, जांद्रे कोएट्जी ने दो जबकि चालोएमवोंग चटफैसन ने एक सफलता अर्जित की। वहीं थाइलैंड को जीत के लिए इस मैच में बड़ा ही आसान सा लक्ष्य मिला था और सोरावत देसुंगनोएन ने नाबाद 16 रन जबकि कप्तान अक्षयकुमार यादव ने नाबाद 8 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

आपको बता दें कि चीन की टीम का यह इस इवेंट में दूसरा मैच था जिसमें यह टीम 26 रन पर ऑलआउट हो गई, लेकिन इससे पहले के मैच में चीन की टीम मलेशिया के खिलाफ 11.2 ओवर में 23 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाज मलेशिया ने 4.5 ओवर में 2 विकेट पर 24 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की थी।