क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले वर्ल्ड कप का आगाज 30 मई से इंग्लैंड की धरती पर होने जा रहा है। इससे पहले भारत के लिए एक खुशखबरी सामने आ गई है कि आईपीएल चोटिल होने के कारण सीएसके टीम से बाहर हुए केदार जाधव अब फिट हो गए हैं और बुधवार को वो टीम के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। इस बात की पुष्टि चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने की । बता दें कि 5 मई को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में केदार जाधव को कंधे में चोट लग गई थी जिसके बाद उनकी वर्ल्ड कप से बाहर होने की आशंका जताई जा रही थी, हालांकि अब टीम के लिए अच्छी खबर आ गई है।
चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने क्रिकेट नेक्स्ट से बातचीत में कहा, ‘हमें केदार जाधव को मेडिकल सर्टिफिकेट मिल गया है जिसमें वो फिट घोषित हो गए हैं। केदार जाधव वर्ल्ड कप खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं। वो बुधवार को टीम इंडिया के साथ ब्रिटेन जाएंगे। गौरतलब हो कि केदार को चोट लगने के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के फीजियो पैट्रिक फरहार्ट को ऑस्ट्रेलिया से वापस बुलाया था। जिनकी देखरेख में लगभग दो हफ्ते तक केदार जाधव का इलाज किया गया। इसके बाद अब टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हो सकते हैं। गौरतलब हो कि 23 मई तक सभी टीमें अपनी घोषित 15 सदस्यीय टीम में बदलाव कर सकती है लेकिन अब टीम इंडिया में कोई बदलाव के आसार नहीं दिख रहे हैं।
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा। उसके पहले 25 मई और 28 मई को टीम इंडिया दो वार्म अप मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ खेलेगी। जो तैयारियों के लिहाज से विराट सेना के लिए काफी अहम होने वाले हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर टीम इंडिया किस रणनीति के साथ वर्ल्ड कप में उतरती है। इस खिताब के लिए भारत को प्रबल दावेदार माना जा रहा है।