भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने रविवार (24 अगस्त) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ला ऐलान कर दिया। राहुल द्रविड़ के बाद टेस्ट में नंबर 3 पर शानदार प्रदर्शन करने वाले पुजारा ने 103 टेस्ट में 7195 रन बनाए। पुजारा करियर की शुरुआत से ही मैराथन पारी खेलने के लिए जाने जाते थे। पुजारा के संन्यास के साथ भारतीय क्रिकेट का एक युग समाप्त हुआ।
पिछले 9 महीने में वह संन्यास लेने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी थे। इससे पहले रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया। पुजारा और रोहित घरेलू क्रिकेट और जूनियर क्रिकेट में भी काफी समय तक एक साथ खेले हैं।
पुजारा से हो गई लूटपाट
चेतेश्वर पुजारा की पत्नी पूजा का किताब हाल ही में लॉन्च हुआ था। इस दौरान रोहित शर्मा ने पुजारा को लेकर मजेदार किस्सा साझा किया था। रोहित ने बताया था कि 2012 में इंडिया ए के कैरेबियाई दौरे पर पुजारा ने उनकी बात नहीं मानी। वह त्रिनिदाद एंड टोबैगो में रात को खाने के लिए निकले और उनसे लूटपाट हो गई।
वेस्टइंडीज दौरे के बारे में कुछ लिखा है?
रोहित ने पुजारा से पूछा, “मुझे यकीन है कि किताब में ऐसा नहीं लिखा होगा। क्या 2012 में इंडिया ए के वेस्टइंडीज दौरे के बारे में कुछ लिखा है? क्या हुआ था?” पुजारा ने कहा, “मैंने नहीं बताया। मेरा मतलब है, उन्हें (पूजा) पता है, लेकिन पूरी जानकारी नहीं है।”
खाना नहीं मिला, लेकिन लूट लिया गया
उस घटना को याद करते हुए पुजारा ने कहा, “मैं शाकाहारी हूं। इसलिए हम रात में शाकाहारी खाने की तलाश में थे। यह टीएनटी (त्रिनिदाद और टोबैगो) में हुआ, जहां हम रात के 11 बजे निकले थे। हमें खाना तो नहीं मिला, लेकिन जब हम वापस लौट रहे थे तो मुझे लूट लिया गया। मैं आपको इसके बारे में विस्तार से नहीं बता सकता, लेकिन यही वह कहानी है जिसका वह जिक्र कर रहे हैं।
कई बार जिद्द पकड़ लेते हैं
रोहित शर्मा ने कहा, “इस कहानी का सार है कि वह कई बार जिद्द पकड़ लेते हैं। हमने उन्हें समझाया था। हमने उन्हें चेतावनी दी थी कि रात में बाहर न निकले। रात 9 बजे के बाद बाहर न निकले। यह वेस्टइंडीज है।”