बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी खराब प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम 163 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रन का टारगेट मिला है। ऐसे में टीम इंडिया हार की कगार पर दिख रही है। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने सबसे 59 रन बनाए। वह नाथन लियोन की गेंद पर पवेलियन लौटे। कंगारू टीम के स्टैंड इन कैप्टन स्टीव स्मिथ ने लेग स्लिप में ड्राइव लगाते हुए एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने बताया कि वह इस गेंद को स्क्वायर लेग पर खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद लेग स्लिप की ओर चली गई। ऐसा क्यों हुआ पुजारा ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद खुद बताया।

अपने डिफेंस पर भरोसा करने की जरूरत

चेतेश्वर पुजारा ने इंदौर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ” यह बल्लेबाजी के लिए कठिन पिच है। यह आसान नहीं है और आपको अपने डिफेंस पर भरोसा करने की जरूरत है। आपको गेंद की पिच तक पहुंचने और लेंथ को जल्दी भापने की कोशिश करने की जरूरत है।”

अटैक और डिफेंस के बीच सही संतुलन की जरूरत

चेतेश्वर पुजारा ने बताया, “मैं जानता हूं कि ऐसी पिच पर यह काफी नहीं है, लेकिन फिर भी आपको सफलता मिल सकती है। आप ऐसी पिचों पर ऐसा कर सकते हैं। अगर आप डिफेंड करना जारी रखते हैं तो एक गेंद उछलेगी और आपके गलव्स से लगेगी। आपके अटैक और डिफेंस के बीच सही संतुलन की जरूरत है।”

नाथन लियोन की गेंद पर आउट हुए चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने आगे कहा, ” जब भी मुझे कोई ढीली गेंद मिल रही थी मैं उसपर बाउंड्री लगाने की कोशिश कर रहा था। जब नाथन लियोन राउंड द विकेट गेंदबाजी करने आए तो उनकी लाइन थोड़ी बदल गई। वह ऑफ स्टंप की बजाय मिडिल और लेग स्टंप की लाइन पर गेंदबाजी कर रहे थे। मैं सिर्फ स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश में था।”

धीमी गति की पिच के कारण गेंद लेग स्लिप में चली गई

चेतेश्वर पुजारा ने यह भी बताया, “मैं गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ हिट करना चाह रहा था, लेकिन धीमी गति की पिच के कारण यह लेग स्लिप में चली गई। स्टीव स्मिथ ने शानदार कैच पकड़ा। थोड़ा निराश हूं जिस तरह से चीजें चल रही थीं… अक्षर के साथ साझेदारी, हम कुछ और रन बना सकते थे। मैं कुछ और शॉट सीख रहा हूं, ताकि मैं जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बना सकूं मुझे विश्वास है कि जब भी जरूरत होगी मैं बड़ा शॉट खेल सकता हूं। “