एक तरफ जहां टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे में व्यस्त है, वहीं भारत के स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 3 फरवरी से नागपुर में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि फाइनल में सौराष्ट्र की ओर से पहली पारी में पुजारा कोई कमाल नहीं दिखा सके और महज 1 रन पर आउट हो गए।
खेल के मैदान से फुरसत मिलने पर पुजारा ने मुंबई में आयोजित द इंडियन एक्सप्रेस अड्डा में शिरकत की। इस कार्यक्रम में उनकी पत्नी पूजा भी मौजूद थीं, जिन्होंने पुजारा की कई निजी बातें इंडियन एक्सप्रेस के नेशनल स्पोर्ट्स एडिटर और सीनियर असिस्टेंट एडिटर के साथ शेयर की।
इस कार्यक्रम में पूजा ने बताया, “पुजारा काफी शांत और चुपचाप रहने वाले व्यक्ति हैं। यही वजह है कि वह काम के लिए किसी को कुछ नहीं कहते हैं। जब भी वह घर आते हैं तो हर कोई सतर्क हो जाता है। मेरे घर का पूरा स्टॉफ पूरी मेहनत से काम में जुट जाता हैं, क्योंकि वह बिना किसी को बिना बताए खुद से घर की सफाई करने लगते हैं। पुजारा की उपस्थिति में स्टाफ थोड़ा सतर्क रहता है क्योंकि जब पुजारा घर पर होतें है तो उस समय वह फिर पूरी तरह से घरेलू व्यक्ति होते हैं।” पुजारा की वाइफ ने आगे बताया, “जब सब लोग घर पर होते हैं तो एक साथ बैठकर आराम से बातें करते हैं। अब हमारी एक बेटी है तो पुजारा उसके साथ भी खेलते हैं। वह उसके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करते हैं जिससे उनके बीच का रिश्ता और भी मजबूत हो सके।”
पूजा ने चेतेश्वर पुजारा के पिता और अपने ससुर के बारे में भी कई बाते बताई। उन्होंने कहा, “मेरे ससुरजी 24 घंटे क्रिकेट के बारे में बात कर सकते हैं और वह कभी बोर नहीं होते। और चेतेश्वर अपने पिता के बिल्कुल विपरीत है। जब वह खेल नहीं रहे होते हैं तो कभी भी क्रिकेट की बात नहीं करते है और न हीं क्रिकेट देखते है। वह अपने प्रोफेशन के अलावा अन्य कामों में खुद को व्यस्त रखते हैं। हमारे घर में ये फिक्स है कि जब भी वह अच्छी सीरीज से वापस आते हैं तो घर में सभी खुश होते हैं और जब कोई सीरीज खराब जाती है तो मेरे ससुर जी उनका बेसब्री से इंतजार करते हैं, ताकि उनके साथ क्रिकेट को लेकर बातें कर सके।”