IPL 2022 CSK vs GT Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 62वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को गुजरात टाइटंस (GT) ने सात विकेट से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 133 रन बनाए। जवाब में गुजरात को 134 रनों के टारगेट को 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
गुजरात को रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। पावरप्ले में दोनों ने 53 रन जोड़े। टीम को पहला झटका सातवें ओवर में लगा। शुभमन गिल को मथीशा पथिराना ने आउट किया। 12वें ओवर में मैथ्यू वेड को मोइन अली ने आउट किया। 14वें ओवर में हार्दिक पांड्या को मथीशा पथिराना ने आउट किया। इस जीत के साथ गुजरात के 13 मैचों में 10 जीत के साथ के 20 अंक हो गए हैं। वह अब प्लेऑफ में टॉप दो में से एक टीम बनकर पहुंचेगी। रिद्धिमान साहा 67 रन बनाकर नाबाद रहे। डेविड मिलर 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ही ओवर में डेवोन कॉनवे को मोहम्मद शमी ने पवेलियन भेज दिया। पावरप्ले में एक विकेट गिरा और 47 रन बना। टीम को दूसरा झटका 9वें ओवर में लगा। साई किशोर ने मोइन अली को आउट किया। चेन्नई को तीसरा झटका 16 वें ओवर में लगा। ऋतुराज गायकवाड़ को राशिद खान ने आउट किया। अगले ही ओवर में शिवम दुबे आउट हो गए। आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने महेंद्र सिंह धोनी को आउट किया। चेन्नई की टीम में चार बदलाव हुए हैं। रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो और मतीसराहेश थीक्षणा की जगह प्रशांत सोलंकी, मिशेल सैंटनर, नारायण जगदीशन और मथीशा पथिराना को मौका मिला। गुजरात की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
IPL 2022 CSK vs GT: गेंद दर गेंद स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें
गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी
चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेइंग इलेवन : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, शिवम दूबे, एन जगदीसन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी
Indian Premier League, 2022
Chennai Super Kings
133/5 (20.0)
Gujarat Titans
137/3 (19.1)
Match Ended ( Day – Match 62 )
Gujarat Titans beat Chennai Super Kings by 7 wickets
IPL 2022, CSK vs GT: गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है। चेन्नई सुपरकिंग्स को हराने के बाद 13 मैचों में उसके 20 अंक हो गए। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने टॉप-2 में जगह पक्की कर ली है।
गुजरात ने चेन्नई को 7 विकेट से हरा दिया। गुजरात ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। रिद्धिमान साहा 67 रन बनाकर नाबाद रहे। डेविड मिलर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ गुजरात ने टॉप – 2 में अपनी जगह पक्की कर ली है।
गुजरात का स्कोर 17 ओवर में 3 विकेट पर 121 रन। जीत के लिए 18 गेंदों पर 13 रनों की जरूरत। रिद्धिमान साहा 58 और डेविड मिलर 10 रन बनाकर क्रीज पर।
गुजरात का स्कोर 15 ओवर में 3 विकेट पर 108 रन। जीत के लिए 30 गेंदों पर 26 रनों की जरूरत। रिद्धिमान साहा 52 और डेविड मिलर 3 रन बनाकर क्रीज पर।
गुजरात को लगा तीसरा झटका। हार्दिक पांड्या को 7 रन पर मथीशा पथिराना ने आउट किया। टीम का स्कोर 13.1 ओवर में 3 विकेट पर 100 रन। जीत के लिए 41 गेंदों पर 34 रनों की जरूरत।
गुजरात को लगा दूसरा झटका। मैथ्यू वेड को मोइन अली ने आउट किया। उन्होंनो 20 रन बनाए। टीम का स्कोर 11.2 ओवर में 2 विकेट पर 90 रन। साहा 46 रन बनाकर क्रीज पर।
11 ओवर में गुजरात का स्कोर 1 विकेट पर 90 रन। रिद्धिमान साहा 46 और मैथ्यू वेड 20 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 54 गेंदों पर 44 रनों की जरूरत।
गुजरात का स्कोर 9 ओवर में बगैर 1 विकेट पर 76 रन। रिद्धिमान साहा 41 और मैथ्यू वेड 15 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 11 ओवर में 58 रनों की जरूरत।
शुभमन गिल को मथीशा पथिराना ने आउट किया। उन्होंने 18 रन बनाए। गुजरात का स्कोर 7.1 ओवर में 1 विकेट पर 59 रन। जीत के लिए 77 गेंदों पर 75 रनों की जरूरत।
गुजरात का स्कोर 5 ओवर में बगैर किसी विकेट 45 रन। रिद्धिमान साहा 37 और शुभमन गिल 7 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 15 ओवर में 89 रनों की जरूरत।
गुजरात का स्कोर 3 ओवर में बगैर किसी विकेट 29 रन। रिद्धिमान साहा 26 और शुभमन गिल 2 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 17 ओवर में 105 रनों की जरूरत।
गुजरात की बल्लेबाजी शुरू। ऋद्धिमान साहा 12 और शुभमन गिल 0 रन बनाकर क्रीज पर। चेन्नई के लिए मुकेश चौधरी ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ही ओवर में तीन चौके लगे। टीम का स्कोर 1 ओवर में बगैर किसी विकेट के 12 रन।
चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 133 रन बनाए। गुजरात को 134 रनों का टारगेट दिया। आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने महेंद्र सिंह धोनी को 7 रन पर आउट किया और 6 रन दिए। एन जगदीशन 39 और मिचेल सेंटनर 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
चेन्नई का स्कोर 19 ओवर में 4 विकेट पर 127 रन। ऋतुराज महेंद्र सिंह धोनी 5 और एन जगदीशन 36 रन बनाकर क्रीज पर। यश दयाल के के ओवर में 8 रन आए।
शिवम दुबे को अल्जारी जोसेफ ने आउट किया। वह डक पर आउट हुए। टीम का स्कोर 16.3 ओवर में 4 विकेट पर 114 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी आए हैं। एन जगदीशन 31 रन बनाकर क्रीज पर।
चेन्नई को लगा तीसरा झटका। ऋतुराज गायकवाड़ 53 रन बनाकर आउट हुए। टीम का स्कोर 16 ओवर में 3 विकेट पर 113 रन। एन जगदीशन 30 रन बनाकर क्रीज पर। शिवम दुबे क्रीज पर आए हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक जड़ा। चेन्नई का स्कोर 15 ओवर में 2 विकेट पर 109 रन। एन जगदीशन 28 और ऋतुराज गायकवाड़ 51 रन बनाकर खेल रहे हैं।
चेन्नई का स्कोर 13 ओवर में 2 विकेट पर 90 रन। ऋतुराज गायकवाड़ 46 और एन जगदीशन 14 रन बनाकर क्रीज पर। आर साई किशोर के ओवर में 8 रन आए।
चेन्नई का स्कोर 11 ओवर में 2 विकेट पर 76 रन। ऋतुराज गायकवाड़ 39 और एन जगदीशन 7 रन बनाकर क्रीज पर। आर साई किशोर के ओवर में 3 रन आए।
चेन्नई को लगा दूसरा झटका। साई किशोर ने मोइन अली को 21 रन पर आउट किया। टीम का स्कोर 8.4 ओवर में 2 विकेट पर 65 रन। ऋतुराज गायकवाड़ 35 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर नारायण जगदीशन आए हैं।
चेन्नई का स्कोर 8 ओवर में 1 विकेट पर 61 रन। ऋतुराज गायकवाड़ 34 और मोइन अली 20 रन बनाकर क्रीज पर। राशिद खान के ओवर में 7 रन बने।
चेन्नई का स्कोर 6 ओवर में 47 रन 1 विकेट के नुकसान पर। ऋतुराज गायकवाड़ा 23 और मोइन अली 18 रन बनाकर क्रीज पर। राशिद खान के ओवर में 17 रन बने।
चेन्नई का स्कोर 4 ओवर में 1 विकेट पर 15 रन। ऋतुराज गायकवाड़ 5 और मोइन अली 4 रन बनाकर क्रीज पर। हार्दिक पांड्या के ओवर में 4 रन बने।
चेन्नई को लगा पहला झटका। डेवोन कॉनवे को मोहम्मद शमी ने 5 रन पर आउट किया। टीम का स्कोर 2.1 ओवर में 1 विकेट पर 8 रन। ऋतुराज गायकवाड़ 2 रन बनाकर क्रीज पर।
चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू। डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर। गुजरात के लिए गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी ने की। टीम का स्कोर 1 ओवर में बगैर किसी विकेट के 4 रन।
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, शिवम दूबे, एन जगदीसन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम में चार बदलाव हुए हैं। रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो और महेश थीक्षणा की जगह प्रशांत सोलंकी, मिशेल सैंटनर, नारायण जगदीशन और मथीशा पथिराना को मौका मिला। गुजरात की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
IPL 2022, CSK vs GT:चेन्नई सुपर किंग्स अपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस से हार गई थी। मैच में, सीएसके पहले बल्लेबाजी की और 16 ओवर में 97 रन पर ऑल आउट हो गई। बाद में मुंबई इंडियंस को भी शुरुआती झटके का सामना करना पड़ा। टीम का स्कोर एक समय 4 विकेट पर 33 रन था। इसके बाद तिलक वर्मा के नाबाद 34 रनों पारी की मदद से टीम 5 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही। गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को हरा दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने शुभमन गिल द्वारा 63 और राहुल तेवतिया के नाबाद 22 रन के साथ 144-4 का स्कोर खड़ा किया। लखनऊ को 62 रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम केवल 82 ऑल-आउट हो गई थी। गुजरात के लिए राशिद खान ने 4 विकेट लिए।
आईपीएल 2022 में गुजरात और चेन्नई दूसरी बार आमने-सामने होंगे। इससे पहले की भिड़ंत में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169-5 का स्कोर खड़ा किया। इसमें ऋतुराज गायकवाड़ ने 73 रनों की शानदार पारी खेली। बाद में गुजरात टाइटंस की टीम डेविड मिलर के नाबाद 94 और राशिद खान के 40 रनों की मदद से लक्ष्य का पीछा करने में सफल रही।