आईपीएल में इस साल चेन्नई सुपर किंग्स वापसी करने जा रही है। टीम की कमान एक बार फिर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में होगी। धोनी पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह चेन्नई के अलावा किसी और टीम की तरफ से खेलने में इंटरेस्टेड नहीं थे। हालांकि, उन्हें रिटेंशन पॉलिसी से पहले कई टीमों ने खेलने के लिए अप्रोच किया था, लेकिन चेन्नई को अपना दूसरा घर मानने वाले धोनी पुरानी टीम के साथ ही बने रहने का फैसला किया। धोनी ने कुछ दिन पहले ही साफ किया था कि नीलामी के दौरान वो कुछ पुराने खिलाड़ियों को एक बार फिर टीम में वापस लाने की कोशिश करेंगे। आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिन पर नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स बड़ा दांव खेल सकती हैं।
रविचंद्रन अश्विन : चेन्नई की टीम ने आईपीएल के शुरुआती दिनों में लोकल क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन को खरीदा था। वर्ल्ड क्रिकेट में अश्विन आज एक अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। धोनी भी साफ कर चुके हैं कि वह अश्विन को हर हाल में टीम में शामिल करना चाहेंगे।

मुरली विजय : रविचंद्रन अश्विन की तरह मुरली विजय भी चेन्नई के लोकल खिलाड़ी हैं। साल 2010 और 2011 में चेन्नई को आईपीएल का जिताने में विजय ने अहम योगदान निभाया था। अश्विन के बाद चेन्नई अपने पुराने खिलाड़ी विजय को एक बार फिर से टीम में शामिल कर सकती है।
ड्वेन ब्रावो : पिछले साल गुजरात लॉयंस की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो पर भी चेन्नई की नजरें होंगी। ड्वेन ब्रावो चेन्नई की तरफ से खेल चुके हैं, अगर चेन्नई ब्रावो को फिर से अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब रहती है तो वह टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
फाफ डुप्लेसिस : हाल ही में धोनी ने कहा था कि फाफ डु प्लेसिस और ड्वेन ब्रावो जैसे टीम के पूर्व खिलाड़ियों को हम वापस लाने की कोशिश करेंगे। बता दें कि डुप्लेसिस ने चेन्नई की टीम की ओर से ही आईपीएल करियर की शुरूआत की थी।
ब्रेंडन मैकुलम : पिछले साल गुजरात लॉयंस की तरफ से ब्रेंडन मैकुलम ने कुछ पारियों में अच्छी शुरुआत दी थी। चेन्नई की तरफ से भी ब्रेंडन मैकुलम कई दफा धमाकेदार पारी खेल चुके हैं। ऐसे में चेन्नई की कोशिश अपने पुराने विस्फोटक बल्लेबाज मैकुलम को टीम में शामिल करने की होगी।