एमएस धोनी अगला आईपीएल किस टीम से खेलेंगे या नहीं खेलेंगे इसको लेकर पिछली कई दिनों से कई अटकलें लग रही हैं। इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व मालिक व कंपनी इंडिया सीमेंट के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन ने सोमवार को कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी के बिना सीएसके की कल्पना नहीं की जा सकती है।
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के पूर्व अध्यक्ष ने इसके साथ ही ये भी कहा है कि, चेन्नई सुपर किंग्स के बिना धोनी की कल्पना नहीं की जा सकती है। जिससे इस दिग्गज क्रिकेटर और इस फ्रेंचाइजी टीम के बीच गहरे रिश्तों का पता चलता है।
श्रीनिवासन ने आईपीएल ट्रॉफी के साथ भगवान वेंकटाचलापाती के मंदिर में दर्शन करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘धोनी सीएसके, चेन्नई और तमिलनाडु का अहम अंग है। धोनी के बिना कोई सीएसके नहीं है और सीएसके के बिना धोनी नहीं है।’’
गौरतलब है किए सीएसके का स्वामित्व 2014 तक इंडिया सीमेंट के पास था। इसके बाद यह चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड को स्थानान्तरित कर दिया गया था।
आपको बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। वहीं रविवार को सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक सीएसके के मैनेजमेंट ने ये साफ किया था कि आईपीएल 2022 के लिए पहला रिटेंशन कार्ड एमएस धोनी के लिए ही इस्तेमाल किया जाएगा।
एमएस धोनी के लिए इस्तेमाल होगा पहला रिटेंशन कार्ड
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल ने न्यूज एजेंसी से कहा कि,’रिटेंश होगा ये फैक्ट है लेकिन कितने रिटेंशन होंगे अभी ये हमें नहीं पता है। लेकिन एक बात सच्ची बताएंगे कि ये सब बाद की बात है एमएस के केस में, पहला रिटेंशन कार्ड एमएस धोनी के लिए ही इस्तेमाल किया जाएगा। जहाज को अपने कैप्टेन की जरूरत है और वे अगले साल वापस आएंगे।’
इसके अलावा फाइनल मुकाबले के बाद हर्षा भोगले के एक सवाल पर धोनी ने कहा था कि, ये बीसीसीआई पर निर्भर करता है दो नई टीमें आ रही हैं।’
इसके बाद हर्षा ने धोनी को बीच में रोकते हुए कहा कि,’नहीं एमएस ये आपके और सीएसके के बीच की बात है।’ जिस पर धोनी ने जवाब दिया कि,’ये सिर्फ इस पर निर्भर नहीं करता कि मैं सीएसके के लिए खेलूं या नहीं। ये निर्भर इस पर करता है कि सीएसके के लिए बेस्ट क्या है।’