इसरो के मिशन चंद्रयान 3 की सफलता का जश्न बुधवार को हर भारतीय क्रिकेटर ने मनाया। आयरलैंड में खेलने गई टीम इंडिया से लेकर भारत में मौजूद सभी क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने भी चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद ट्विटर पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी, लेकिन अश्विन की यह खुशी उस वक्त डबल हो गई थी, जब उनके ट्वीट पर ‘पीएम मोदी’ का रिएक्शन आया।
अश्विन के ट्वीट पर पीएम मोदी का जवाब?
आर अश्विन के ट्वीट पर @NarendraModiPa नाम के ट्विटर से हैंडल से रिप्लाई आया। इस ट्वीट में कहा गया था,”हर भारतीय को बधाई, इसको को इस उपलब्धि को बनाने के लिए बहुत-बहुत बधाई।” इस ट्वीट को देख आर अश्विन की खुशी चार गुना हो गई, लेकिन उनकी यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी और उसके बाद फैंस ने उन्हें कॉमेंट करना शुरू कर दिया कि यह एक फर्जी अकाउंट है।
अश्विन ने भी लिए मजे
इसके बाद अश्विन ने भी मजे लिए और पीएम मोदी के उस फर्जी अकाउंट को जवाब देते हुए कहा- सर आप कैसे हैं? मुझे बहुत खुशी है कि आपने मेरे ट्वीट पर जवाब दिया। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। असल में अश्विन ने मजे-मजे में उन फैंस की एक्टिंग की जो अक्सर सेलिब्रिटी के जवाब पर उन्हें धन्यवाद देते हैं।
ब्लू टिक मिला है पीएम के फर्जी अकाउंट को
अश्विन के ट्वीट पर जिस अकाउंट से रिप्लाई किया गया था वह ब्लू टिक है और नरेंद्र मोदी के आगे पैरोडी लिखा है। इस ट्विटर अकाउंट के 812 फॉलोअर्स हैं और 127 लोगों को इस अकाउंट से फॉलो किया जा रहा है। हैरानी वाली बात यह है कि इस अकाउंट को ब्लू टिक मिला हुआ है।