ICC Champions Trophy 2025, Must Watch These 5 Matches: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कार्यक्रम जारी हो चुका है। क्रिकेट के मैदान पर 8 साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हुई है। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी 2025 को शुरू होगी और 19 दिन तक चलेगी। इस दौरान 8 टीमों के बीच 15 मैच खेले जाएंगे। इनमें दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मुकाबला भी शामिल है।
यूं तो चैंपियंस ट्रॉफी का हर मुकाबला ही रोमांचक होने की उम्मीद है, लेकिन कुछ ऐसे हैं जिन्हें लेकर अभी से ही प्रशंसकों में कौतूहल होगा। इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को होने वाला मुकाबला भी शामिल है। इसके अलावा हमने 4 और ऐसे मुकाबले छांटे हैं, जिन्हें पैसा वसूल कहा जा सकता है। आइए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऐसे ही 5 रोमांचक मुकाबलों पर एक नजर डालते हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई (23 फरवरी, 2025)
23 फरवरी को सुपर संडे होगा, क्योंकि दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें फिर आईसीसी प्रतियोगिता में आमने-सामने होंगी। भारत ने अन्य आईसीसी आयोजनों में पाकिस्तान पर महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। उसका चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ 3-2 का जीत-हार का रिकॉर्ड है। इनमें से आखिरी जीत 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली थी।
उस जीत ने पाकिस्तान को पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में मदद की थी। हालांकि, उस दिन से पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट (सभी फॉर्मेट) में 11 में से सिर्फ 2 मुकाबलों में ही भारत को हरा पाया है। भारत में संभवतः कई ऐसे खिलाड़ी शामिल जो पाकिस्तान को कड़ी चुनौती देंगे। वे 2023 में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप अभियान में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे।
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी (25 फरवरी, 2025)
2023 क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल में रोमांचक मुकाबला हुआ था, यह आखिरी बार था जब दोनों टीमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50 ओवर के मुकाबले में भिड़ी थीं। अब एक और कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट की हार दक्षिण अफ्रीका के विश्व कप अभियान का निराशाजनक अंत था। सेमीफाइनल में जाने से पहले यह टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर थी।
उसने ग्रुप चरण में ऑस्ट्रेलिया को 134 रन के भारी अंतर से हराया था। दूसरी ओर, यह ऑस्ट्रेलिया के खिताब जीतने के छठे सफल अभियान का अंतिम चरण था। इस हालिया इतिहास के साथ, दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने बड़े शॉट लगाने के हुनर और स्पिनर्स के दम पर एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश करेंगी।
अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर (28 फरवरी, 2025)
ग्लेन मैक्सवेल की सर्वकालिक बेहतरीन बल्लेबाज़ी ने 2023 क्रिकेट विश्व कप में मुंबई में अफगानिस्तान को एक असाधारण मुकाबले में हराया था। हालांकि, कुछ ही महीने बाद 2024 आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप में अफगानिस्तान ने किंग्सटाउन में ऐतिहासिक जीत हासिल कर अपना दबदबा कायम किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे छोटे फॉर्मेट में सफलता का स्वाद चखने के बाद अफगानिस्तान की टीम वनडे प्रारूप में भी इतिहास रचने की कोशिश करेगी। राशिद खान की अगुआई में उनकी ‘स्पिनर्स बैटरी’ परिचित परिस्थितियों में खेलेगी।
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची (01 मार्च, 2025)
2023 क्रिकेट विश्व कप के बाद से सर्वश्रेष्ठ वनडे रन नहीं बनाने के बावजूद, इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका प्रतिभा से भरपूर टीमें हैं और बड़े मंच पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। 2019 क्रिकेट विश्व कप चैंपियन इंग्लैंड तेजी से रन बनाने पर भरोसा करती है। इंग्लैंड चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सक्षम है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के पास इसका मुकाबला करने के लिए चौतरफा गेंदबाजी आक्रमण है, जिसमें ऐसे गेंदबाज हैं जो आक्रमण करने के साथ-साथ नियंत्रण में भी विकल्प प्रदान करते हैं। सभी संकेत इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि कराची में एक रोमांचक मुकाबला इंतजार कर रहा है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई (02 मार्च, 2025)
2023 क्रिकेट विश्व कप में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जहां 2003 के बाद पहली बार मेन इन ब्लू ने ICC इवेंट में ‘ब्लैककैप्स’ को हराया। इस टूर्नामेंट में भारत ने न्यूजीलैंड को दो बार हराया, एक बार ग्रुप स्टेज में और फिर सेमीफाइनल में। हालांकि, ब्लैककैप्स (न्यूजीलैंड की टीम का प्रचिलित नाम) ने हाल ही में भारत के खिलाफ ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले में बराबरी हासिल की।
रोहित शर्मा की टीम पर 3-0 की ऐतिहासिक सीरीज जीत हासिल करके न्यूजीलैंड ने भारत के 12 साल के अजेय अभियान को तोड़ दिया। इन दोनों टीमों के बीच की प्रतिद्वंद्विता दर्शाती है कि जब भी ये आमने-सामने होंगी, रोमांच अपने चरम पर होगा।
