भारतीय टीम ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अजेय अभियान जारी रखा। उन्होंने ग्रुप राउंड के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को मात दी। मैच के बाद हमेशा की तरह ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर की प्रेजेंटशन सेरेमनी रखी गई। फील्डिंग कोच टी दिलीप ने अक्षर पटेल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को दावेदार बताया। हालांकि विजेता के ऐलान से पहले ही पता चला कि फील्डिंग मेडल ही गायब हो गया है।

ड्रेसिंग रूम में खो गया फील्डिंग मेडल

बीसीसीआई ने फील्डर ऑफ द मैच का वीडियो शेयर किया। टी दिलीप ने बताया की ट्रेनिंग एस्सिटेंट नुवान विजेता के नाम बताएंगे। ऐसा कुछ होने से पहले मेडल खो गया। ड्रेसिंग रूम में मेडल की खोज शुरू हुई। सभी ढूंढने लगे कि आखिर मेडल कहां गया। मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल की तलाशी ली गई लेकिन मेडल नहीं मिला। कोहली भी मेडल के बारे में पूछते हुए दिखाई दिए।

ड्रेसिंग रूम में ही मिल गया चोर

आखिरकार अक्षर पटेल ने आवाज दी और कहा, ‘यह है क्या मेडल?’। इसके बाद सभी हंसने लगे। नुवान ने विजेता विराट कोहली को मेडल पहनाया। कोहली काफी खुश थे। उन्होंने नुवान से हाथ मिलाया और फिर उन्हें गले लगाया। कोहली अपने मेडल को हवा में घुमाते हुए भी नजर आए। टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल बेहद खुशनुमा नजर आ रहा था।

मैच का पूरा हाल

भारत ने चैपियंस ट्रॉफी मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया। भारत ने नौ विकेट पर 249 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को 205 रन पर आउट कर दिया कर दिया। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिये। कुलदीप यादव को दो सफलता मिली। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने 81 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके। न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी।