Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टैंड इन कप्तान स्टीव स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में लकी रहे और गेंद के स्टंप पर लगने के बावजूद आउट नहीं हुए। अगर स्मिथ आउट हो जाते तो भारत को बड़ी सफलता हाथ लगती, लेकिन स्मिथ की किस्मत ने उनका पूरा साथ दिया और अक्षर पटेल उन्हें आउट करने में कामयाब नहीं हो पाए।
स्टीव स्मिथ रहे लकी
सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ जब स्टीव स्मिथ 31 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाकर खेल रहे थे तब 14 वें ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल की गेंद स्टंप पर जाकर लग गई, लेकिन बेल्स नहीं गिरी। अक्षर पटेल की गेंद अंदरूनी किनारा लेती हुई स्मिथ की पैड पर जाकर लगी और फिर गेंद धीरे से लुढ़कती हुई ऑफ-स्टंप के बेस पर लगी लेकिन बेल्स अपनी जगह बरकरार रही। स्मिथ ने गेंद को स्टंप पर जाने से रोकने की कोशिश नहीं की, लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया। अगर वहां बेल्स गिर जाती तो स्मिथ का काम तमाम हो जाता, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
इस मैच में कंगारू टीम की शुरुआत खराब रही और टीम का स्कोर जब 4 रन था तब ओपनर कूपर कोनोली 9 गेंदों का सामना करते हुए डक पर आउट हो गए। कोनोली को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवा दिया जबकि इस टीम को दूसरे ओपनर ट्रेविस हेड जो भारत के खिलाफ खतरनाक साबित होते हुए नजर आ रहे थे उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने लांग ऑफ की दिशा में शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवा दिया। हेड ने भारत के खिलाफ इस मैच में 33 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली।