Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल ने कंगारू ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड का क्लीन कैच लपका था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अंपायर से चेतावनी मिली। ये वाकया पहली पारी के नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर हुई जब वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर हेड पुल करने में चूक गए। उन्होंने गेंद को लांग ऑफ की दिशा में मारा, लेकिन गिल ने शानदार कैच पकड़ते हुए उनकी पारी का अंत कर दिया।
गिल को फील्ड अंपायर ने दी चेतावनी
शुभमन गिल ने आगे की तरफ दौड़ते हुए गिल का कैच आराम से पकड़ लिया और साफ तौर पर ये क्लीन कैच था, लेकिन अंपायर इस बात से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं थे क्योंकि गिल ने गेंद को पकड़ने के तुरंत बाद छोड़ दी थी। गिल के ऐसा करने के बाद अंंपायर की तरफ से उन्हें चेतावनी जारी की गई। वैसे इस बात के लिए कोई समय सीमा तय नहीं है कि अगर फील्डर कैच पकड़ता है तो उसे कितनी देर तक गेंद को अपने पास रखना चाहिए, लेकिन लेकिन मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का नियम कहता है कि कैच पूरा होने से पहले खिलाड़ी का गेंद और अपनी गति पर पूर्ण नियंत्रण होना चाहिए।
एमसीसी नियम के मुताबिक कैच की प्रक्रिया उस समय से शुरू होगी जब गेंद पहली बार फील्डर के संपर्क में आएगी और तब समाप्त होगी जब फील्डर गेंद और अपनी गति दोनों पर पूरा नियंत्रण हासिल कर लेगा। गिल ने जब कैच लेने के बाद गेंद को छोड़ा था तब वो लगभग दौड़ लगा ही रहे थे। वहीं आपको बता दें कि इस मैच में कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता था और फिर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। इस टीम का पहला विकेट सिर्फ 4 रन पर गिर गया था और फिर हेड इस मैच में 33 गेंदों पर 39 रन बनाकर वरुण की गेंद पर आउट हो गए थे। भारत की तरफ से पहला विकेट शमी ने कोनोली को डक पर आउट करते हुए लिया था जबकि हेड के रूप में इस टीम ने दूसरा विकेट गंवाया था।