भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी शुरू कर दी है। दुबई में प्रैक्टिस सेशन में टीम के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। भारतीय बल्लेबाजों को अभ्यास कराने के लिए एक पाकिस्तानी गेंदबाज को भी कैंप में शामिल किया गया। इस खिलाड़ी की गेंदबाजी से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी प्रभावित दिखाई दिए। पाकिस्तान के रहने वाले अवेस अहमद ने बताया कि रोहित शर्मा उनसे काफी प्रभावित थे और उन्होंने यह भी कहा कि अवेस उनका पैर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे।

रोहित ने लगाए शानदार शॉट

इंडिया टुडे ने अहमद के हवाले से लिखा, “जब मैं गेंदबाजी कर रहा था, तो विराट स्ट्राइक पर थे और बाद में उन्होंने रोहित से थोड़ी बातचीत की। रोहित ने विराट से पूछा कि मैं गेंद को किस तरफ स्विंग कर रहा हूं। मैंने विराट भाई को यह कहते हुए सुना कि मैं गेंद को दोनों तरफ स्विंग कर रहा हूं। इसके बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और अपने स्ट्रोक प्ले में कोई गलती नहीं की।”

रोहित के पैरों को बनाया निशाना

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, “नेट सेशन के बाद रोहित ने मेरी सराहना की। मैंने रोहित भाई को यॉर्कर से धोखा देने की कोशिश की, ठीक वैसे ही जैसे शाहीन शाह अफरीदी उन्हें गेंदबाजी करते हैं। बाद में रोहित ने कहा कि मैंने उनके पैर पर निशाना साधा था और इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा।”

उन्होंने कहा, “वह निश्चित रूप से इस सोच के साथ अभ्यास कर रहे थे कि भारत बाद में पाकिस्तान का सामना करेगा। लोग रोहित शर्मा और विराट कोहली से मिलने का सपना देखते हैं, और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके सामने गेंदबाजी करने का मौका मिला। गेंदबाजी करते समय मुझे घबराहट महसूस नहीं हुई, लेकिन जब मुझे कल मोहित (राघव) भाई से संदेश मिला कि मैं भारतीय टीम के सामने गेंदबाजी करूंगा, तो मैं एक ही समय में खुश और नर्वस दोनों था।’

अवेस पाकिस्तान के रहने वाले हैं लेकिन वह यूएई की ओर से खेलते हैं। वह पीएसएल में लाहौर कलंदर्स का हिस्सा थे लेकिन उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसी दौरान उन्होंने शाहीन अफरीदी से गेंदबाजी को लेकर काफी कुछ सीखा। वह 10 टी20 मैच में 13 विकेट ले चुके है। वहीं टी10 के 23 मैचों में उनके नाम 27 विकेट हैं।