Ind vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में अब तक खेले 4 मैचों में वो कमाल नहीं कर पाए हैं जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है। रोहित स्टार्ट तो अच्छा कर रहे हैं, लेकिन उसे बड़े स्कोर में बदलने से पहले ही आउट हो जाते हैं। रोहित अपने आक्रामक अप्रोच की वजह से जल्दी ही विकेट गंवा रहे हैं, लेकिन अब फाइनल है और भारतीय कप्तान से यहां एक बड़ी पारी की उम्मीद सब कर रहे हैं।

रोहित शर्मा दुबई में एक महारिकॉर्ड बनाने के भी करीब हैं, लेकिन उसके लिए उन्हें 79 रन की जरूरत है। अगर रोहित इतने रन बना लेते हैं तो वो कारनामा कर लेंगे जो किसी भी बल्लेबाज ने दुबई में नहीं किया है। यही नहीं रोहित की कोशिश होगी कि वो अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन भी बनाएं। रोहित ने साल 2024 में भारत को टी20 वर्ल्ड कप खिताब जून में दिलाया था और अब एक साल से भी कम समय के अंदर उनके पास एक और आईसीसी खिताब जीतने का मौका है।

महारिकॉर्ड बनाने के लिए रोहित को 79 रन की जरूरत

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम पर अब तक 421 रन हैं। अगर वह फाइनल में 79 रन बनाने में सफल होते हैं, तो भारतीय कप्तान रोहित इस मैदान पर 500 वनडे रन बनाने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। अगर वह सिर्फ 4 रन और बना लेते हैं, तो वह स्कॉटलैंड के रिची बेरिंगटन को पछाड़कर वनडे में इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए क्वालीफाई करके, रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी, वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी टीम का नेतृत्व करने वाले इतिहास के पहले कप्तान बनकर इतिहास रच दिया है।

वहीं दूसरी तरफ माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित अपने क्रिकेट भविष्य को लेकर भी फैसला कर सकते हैं, लेकिन टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक (बीसीसीआई के एक अधिकारी से बातचीत के आधार पर) रोहित का अभी भी मानना ​​​​है कि उनमें अभी भी कुछ क्रिकेट बचा है। हालांकि बीसीसीआई ने उन्हें आगे की अपनी योजनाओं के बारे में बताने के लिए कहा गया है। रिटायर होना उनका फैसला है, लेकिन कप्तानी जारी रखने के बारे में चर्चा होगी। रोहित खुद समझते हैं कि अगर टीम विश्व कप की तैयारी करना चाहती है तो एक स्थिर कप्तान की जरूरत है। कोहली से भी बातचीत हुई है, लेकिन उन्हें लेकर ज्यादा चिंता नहीं है।