पाकिस्तान के हाथों से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनती नजर आ रही है। वह इसे बचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीसीबी को अब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का साथ मिला है जो कि किसी भी सूरत में मेजबानी चाहते हैं। उनके लिए यह सिर्फ पैसा का नहीं बल्कि पाकिस्तान की जनता की भावनाओं का भी मुद्दा बन गया है।
प्रधानमंत्री देंगे पूरा समर्थन
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को ‘पूरा समर्थन’ देने का आश्वासन दिया है और सूत्रों के अनुसार उन्होंने कहा है कि देश को इस मामले से निपटने के दौरान अपना आत्मसम्मान बनाए रखना चाहिए। शरीफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के संरक्षक भी हैं। उन्होंने नकवी से यह भी कहा कि यह केवल पैसे का मामला नहीं है क्योंकि जनता की भावनाओं को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए।
हाईब्रिड मॉडल को लेकर होगी चर्चा
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान खेलने से इनकार कर दिया। इसके बाद से ही मीडिया रिपोर्ट्स में माना जा रहा है कि टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ में खेला जा सकता है। ऐसे में भारत अपने मैच किसी तटस्थ स्थान पर खेलेगा। हालांकि पाकिस्तान इसके लिए तैयार नहीं है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एक शीर्ष सूत्र के अनुसार खेल के लिए वैश्विक संचालन संस्था ने चैंपियंस ट्रॉफी को ‘हाइब्रिड मॉडल’ में आयोजित करने के लिए आम सहमति बनाई है जिससे भारत को दुबई में अपने हिस्से के मैच खेलने की अनुमति मिल जाएगी।
पीसीबी की तारीफ की
नकवी ने रविवार को शरीफ को पर्दे के पीछे के घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी, लेकिन पीसीबी ने बैठक का विवरण नहीं बताया। सूत्र ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर पीसीबी को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया और भारत द्वारा पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने पर (पीसीबी) अध्यक्ष द्वारा अपनाए गए रुख की सराहना की। ’’