CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जिस भारतीय टीम का चयन किया गया उसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जगह नहीं दी गई थी। सिराज को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि वो नई गेंद से गेंदबाजी नहीं करते हैं और पुरानी गेंद से वो प्रभावी साबित नहीं हो पाते। हमें ऐसे गेंदबाज की जरूरत है तो नई और पुरानी गेंद दोनों से प्रभावी हो सके और इसकी वजह से ही सिराज को टीम से बाहर किया गया।
अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सिराज को बाहर किए जाने पर चिंता जाहिर की। उनका मानना है कि टूर्नामेंट की परिस्थितियों और भारत के गेंदबाजी संतुलन को देखते हुए मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया जाना चाहिए और रविंद्र जडेजा को टीम से बाहर कर देना चाहिए। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कोई भी टीम 12 फरवरी तक अपनी टीम में बदलाव कर सकता है।
रविंद्र जडेजा की जगह टीम में सिराज को करना चाहिए शामिल
रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह जैसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं, जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी उनका साथ देंगे। हालांकि सिराज की अनुपस्थिति ने सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि हाल के दिनों में इस तेज गेंदबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चोपड़ा ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा कि सिराज के शामिल होने से प्लेइंग इलेवन मजबूत होती और तेज गेंदबाजी विभाग में विविधता आएगी।
चोपड़ा ने कहा कि मेरे हिसाब से मोहम्मद सिराज को इस टीम का हिस्सा होना चाहिए था और मैं यह भी बताऊंगा कि उन्हें किसकी जगह होना चाहिए था। टीम में दो बाएं हाथ के स्पिनर और एक ऑफ स्पिनर है। आप तीन में से किसी एक को बाहर कर सकते थे। अगर आप चाहते तो रवींद्र जडेजा को बाहर कर सकते थे और उनकी जगह मोहम्मद सिराज को रख सकते थे। आकाश ने कहा कि आप ऐसा कर सकते थे क्योंकि मुझे लगता है कि सिराज ज्यादा वेल्यूएबल होते और उनका अधिक उपयोग किया जाता।
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि सिराज टीम में अधिक योगदान देते और मुझे जडेजा के खेलने की संभावना कम दिखती है। ईमानदारी से कहूं तो वह शायद बिल्कुल भी न खेलें। इसलिए यदि जडेजा नहीं खेलेंगे तो आपके पास एक ऐसा खिलाड़ी होगा जिसके खेलने की अधिक संभावना होगी। स्पिन विभाग में भारत ने अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को चुना। जडेजा की जगह सिराज को लाने का चोपड़ा का सुझाव इस वजह से सामने आया क्योंकि जडेजा का हालिया प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा।
इस बीच आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक ने भारतीय रियलिटी शो की प्लेइंग XI का चयन किया और इन खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी।