CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन साल 2017 के बाद अब जाकर यानी साल 2025 में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन आखिरी बार इंग्लैंड में किया गया था, लेकिन इस बार इसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जा रहा है जिसमें भारत के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे जबकि टूर्नामेंट के अन्य सभी मैचों का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा।

19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड जैसी टीमें शामिल हैं। इन सभी टीमों में से इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के लिए सबसे बड़ा दावेदार कौन है इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया।

पाकिस्तान है जीत का सबसे बड़ा दावेदार

इस टूर्नामेंट से पहले गावस्कर ने कहा कि पाकिस्तान घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा और ये सबसे बड़ी दावेदार होगी। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि फेवरेट का टैग घरेलू टीम पाकिस्तान को दिया जाना चाहिए क्योंकि किसी भी टीम को उसके घरेलू हालात में हराना आसान नहीं है। भारत वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हार गया था लेकिन उससे पहले उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और लगातार दस मैच जीते थे

आपको बता दें कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड शामिल हैं। ग्रुप बी में वनडे विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं। भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेगा और अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को होना है। पाकिस्तान में मैच तीन स्थानों रावलपिंडी, लाहौर और कराची में खेले जाएंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।