लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत टीम चुनी है। दोनों ने केएल राहुल और ऋषभ पंत को एक साथ प्लेइंग 11 में जगह दी है। 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाएगा। भारतीय टीम यूएई में अपने मैच खेलेगी। स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान पर गावस्कर और पठान ने भारत के टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को चुना। शुभमन गिल को बैकअप ओपनर चुना।

पठान का विचार है कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को मध्यक्रम का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर मैं वहां बैठा होता तो मैं कहता कि हाल के दिनों में किसने अच्छा प्रदर्शन किया है। केएल राहुल ने 50 ओवर के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया। श्रेयस अय्यर – जिस तरह का वनडे विश्व कप उन्होंने खेला, मुझे लगता है कि उन्हें कुछ समर्थन की जरूरत थी। पिछले कुछ महीनों में, उन्हें वह समर्थन नहीं मिला है। मैं निश्चित रूप से इन दोनों खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए समर्थन दूंगा।”

नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर

सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने श्रेयस, राहुल और पंत को नंबर 4 से नंबर 6 तक के लिए चुना। गावस्कर ने सुझाव दिया कि संजू सैमसन को बैकअप कीपर और मिडिल ऑर्डर बैट्समैन चुनना चाहिए। उन्होंने कहा, ” मेरे हिसाब से नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर होंगे। नंबर 5 पर केएल राहुल और नंबर 6 पर ऋषभ पंत होंगे। संजू सैमसन ने शतक बनाए हैं। उन्हें टीम में होना चाहिए क्योंकि उन्होंने भारत के लिए शतक बनाए हैं। आप किसी ऐसे व्यक्ति को कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं जो अपने देश के लिए शतक बना रहा हो?”

नितीश कुमार रेड्डी बैकअप ऑलराउंडर

सुनील गावस्कर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बनती, क्योंकि वनडे में उनका रिकॉर्ड टी20 जैसा नहीं है। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार टी20 के लिए ही बने हैं। हालांकि, वह टेस्ट क्रिकेट भी खेल चुके हैं। गावस्कर ने नंबर 7 और 8 पर हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा को खिलाने की सलाह दी। पठान ने कहा कि टीम इससे बैलेंस दिखेगी। नितीश कुमार रेड्डी बैकअप ऑलराउंडर होने चाहिए।

नंबर 8 पर रविंद्र जडेजा

इरफान पठान ने कहा, “अगर आपके पास इस तरह का संतुलन है, तो आपके पास नंबर 8 पर रविंद्र जडेजा होंगे और फिर जाहिर है आपके पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी के विकल्प होंगे। आप देखेंग कि यह बल्लेबाजी लाइनअप कितना अच्छा होगा। आपके बैकअप के रूप में एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर होना एक शानदार विकल्प है। नितीश कुमार रेड्डी भी अच्छा कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन करना आसान नहीं है, उन्होंने ऐसा किया है।”

मोहम्मद सिराज बैकअप सीमर

गावस्कर और पठान ने कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को बतौर गेंदबाज प्लेइंग 11 में चुना। पठान ने मोहम्मद सिराज को बैकअप सीमर चुना। उन्होंने कहा, ” मोहम्मद सिराज तीसरे खिलाड़ी होंगे, अगर बुमराह और शमी उपलब्ध हैं तो वह प्लेइंग इलेवन में नहीं होंगे, लेकिन हमें देखना होगा कि बुमराह के साथ आगे क्या होता है। हमें उम्मीद है कि चोट इतनी गंभीर नहीं होगी।” अगर शमी या बुमराह उपलब्ध नहीं होते हैं तो गावस्कर के अनुसार अर्शदीप सिंह को बैकअप सीमर होना चाहिए।

सुनील गावस्कर और इरफान पठान की टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली,केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, संजू सैमसन,मोहम्मद सिराज और नितीश कुमार रेड्डी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अन्य टीमों का स्क्वाड जानने के लिए क्लिक करें