चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान अगले हफ्ते होगा। इससे पहले भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के स्क्वाड में कौन होना चाहिए। हरभजन सिंह ने मुंबई इंडियंस के स्टार तिलक वर्मा को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चुनने की हिमायत की है। पूर्व स्पिनर ने केएल राहुल पर शुभमन गिल को टीम में चुनने की बात कही है, जबकि कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल को अपनी पहली पसंद बताया।
हरभजन सिंह का मानना है कि भारत के लिए ऑलराउंडर की भूमिका के लिए रविंद्र जडेजा की जगह भरने के लिए अक्षर पटेल तैयार हैं। उन्होंने भारत के विकेटकीपिंग विकल्पों पर भी विचार साझा किए। उनका मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऋषभ पंत पर संजू सैमसन को तवज्जो मिल सकती है। हरभजन ने शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की मौजूदगी के कारण भारत की ओपनिंग जोड़ी की दुविधा पर भी बात की।
रोहित का पार्टनर कौन
गिल ने खुद को वनडे प्रारूप में ओपनर के तौर पर साबित किया है। वहीं जायसवाल डेब्यू करने के कगार पर हैं। हरभजन के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए जायसवाल आदर्श विकल्प हैं। हालांकि, उनका मानना है कि टीम में केएल राहुल की जगह गिल को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “जायसवाल को वनडे प्रारूप में शामिल किया जाना चाहिए। शुभमन गिल का इस प्रारूप में शानदार रिकॉर्ड है। मुझे लगता है कि केएल राहुल की जगह गिल को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।”
तिलक वर्मा को मिलना चाहिए मौका
हरभजन ने साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज के दौरान तिलक वर्मा के प्रदर्शन को टीम में शामिल किए जाने का कारण बताया। हरभजन ने कहा, “तिलक वर्मा ने हाल ही में साउथ अफ्रीका में टी20 मैच खेले हैं। वह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसलिए मैं उन्हें टीम में देखना चाहता हूं।”
विकेटकीपिंग का विकल्प भी दुविधा का कारण
भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग का विकल्प भी दुविधा का कारण है। ऋषभ पंत को इस विभाग में सबसे बेहतर माना जा रहा था, लेकिन 2022 में एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद उन्हें 2024 तक खेल से बाहर रहना पड़ा। उस दौरान भारत ने विकेटकीपर के तौर पर कई खिलाड़ियों को आजमाया,लेकिन संतोषजनक परिणाम नहीं मिला।
संजू सैमसन का शानदार प्रदर्शन
पंत की वापसी हो गई है और संजू सैमसन व्हाइट-बॉल प्रारूप में एक बेहतरीन विकल्प बन गए हैं। रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेने के बाद संजू ने इस अवसर को दोनों हाथों से भुनाया। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए उन्होंने घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाकर अपनी क्लास दिखाई। अनुभवी बल्लेबाज ने एक कैलेंडर वर्ष में टी20 में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।
सैमसन को पंत पर तरजीह
पंत के ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे पर जाने के साथ हरभजन को लगता है कि अगर सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विस्फोटक बाएं हाथ के बल्लेबाज के बजाय तरजीह दी जाती है तो यह कोई “बड़ी बात” नहीं होगी। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि संजू सैमसन या ऋषभ पंत में से किसी एक को चुना जाना चाहिए। मुझे लगता है कि संजू को प्राथमिकता दी जानी चाहिए क्योंकि वह साउथ अफ्रीका में खेल चुके हैं। ऋषभ ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन यह लंबा दौरा था, इसलिए अगर उन्हें आराम दिया जाता है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है।”
अक्षर पटेल को मौका
जडेजा ने एक ऑलराउंडर के तौर पर सालों तक खेल के सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है। अब उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। अक्षर पटेल के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए इस बात की पूरी संभावना है कि दोनों में से केवल एक ही दुबई जाने वाले विमान में हो। अगर ऐसी स्थिति बनती है तो हरभजन चाहते हैं कि अक्षर को दुबई भेजा जाए। हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैंने रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को चुना है। मुझे लगता है कि अक्षर उस भूमिका को निभाने के लिए तैयार हैं जो जडेजा ने इतने सालों तक निभाई है।” इस बीच बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कब होगा? पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।