India Next Match, ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप ए के दोनों सेमीफाइनलिस्ट तय हो चुके हैं। ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। ग्रुप ए की सभी चारों टीमों यानी भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश सभी के 1-1 मैच बाकी हैं। भारत का अगला मुकाबला अब 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर 2:00 बजे होगा।

Match Ended

ICC Champions Trophy, 2025

New Zealand 
205 (45.3)

vs

India  
249/9 (50.0)

Match Ended ( Day – Match 12 )
India beat New Zealand by 44 runs

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच रद्द

पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला 27 फरवरी 2025 को रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाना था, लेकिन शाम 4 बजे बारिश रुकते नहीं देख मैच रद्द होने का ऐलान किया गया। हालांकि, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच महज औपचारिकता मात्र था, क्योंकि दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी थीं। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अभी 2 मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं। न्यूजीलैंड ने भी अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है।

ग्रुप बी में रोमांचक हुई सेमीफाइनल की रेस

वहीं, ग्रुप बी की बात करें तो वहां सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस रोमांचक हो गई। रावलपिंडी में बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच रद्द हो गया। इससे दोनों टीमों को 1-1 अंक साझा करने पड़ें। वहीं, 26 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक और हाईस्कोरिंग मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया।

अफगानिस्तान के हाथों हार झेलने के बाद इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया। अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के 3-3 अंक हैं, जबकि अफगानिस्तान के 2 अंक हैं। ग्रुप बी की चारों टीमों के 1-1 मैच (अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड) होने हैं। ये दोनों ही मुकाबले एक तरह से नॉकआउट हो गए हैं। पूरा गणित समझने के लिए यहां क्लिक करें।

ये हैं चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले के नतीजे (28 फरवरी 2025 की रात 10:00 बजे तक अपडेट)

तिथिदिनटीमेंमैदान, शहरनतीजा
19 फरवरी 2025बुधवारन्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेशनेशनल बैंक स्टेडियम, कराचीन्यूजीलैंड 6 रन से जीता
20 फरवरी 2025गुरुवारबांग्लादेश बनाम भारतदुबई इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबईभारत 6 विकेट से जीता
21 फरवरी 2025शुक्रवारसाउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्ताननेशनल बैंक स्टेडियम, कराचीसाउथ अफ्रीका 107 रन से जीता
22 फरवरी 2025शनिवारइंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलियागद्दाफी स्टेडियम, लाहौरऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से जीता
23 फरवरी 2025रविवारभारत बनाम पाकिस्तानदुबई इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबईभारत 6 विकेट से जीता
24 फरवरी 2025सोमवारबांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंडरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडीन्यूजीलैंड 5 विकेट से जीता
25 फरवरी 2025मंगलवारऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीकारावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडीबारिश के कारण मैच रद्द
26 फरवरी 2025बुधवारअफगानिस्तान बनाम इंग्लैंडगद्दाफी स्टेडियम, लाहौरअफगानिस्तान 8 रन से जीता
27 फरवरी 2025गुरुवारपाकिस्तान बनाम बांग्लादेशरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडीबारिश के कारण मैच रद्द
28 फरवरी 2025शुक्रवारअफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलियागद्दाफी स्टेडियम, लाहौरबारिश के कारण मैच बेनतीजा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की अंक तालिका (28 फरवरी 2025 की रात 10:00 बजे तक अपडेट)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 26 फरवरी से 09 मार्च तक के मैचों का शेड्यूल

तारीखदिनटीमेंमैदान, शहरसमय (भारतीय समयानुसार)
26 फरवरी 2025बुधवारअफगानिस्तान बनाम इंग्लैंडगद्दाफी स्टेडियम, लाहौरअफगानिस्तान 8 रन से जीता
27 फरवरी 2025गुरुवारपाकिस्तान बनाम बांग्लादेशरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडीबारिश के कारण मैच रद्द
28 फरवरी 2025शुक्रवारअफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलियागद्दाफी स्टेडियम, लाहौरबारिश के कारण मैच बेनतीजा
01 मार्च 2025शनिवारसाउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंडनेशनल बैंक स्टेडियम, कराचीदोपहर 2:30 बजे से
02 मार्च 2025रविवारभारत बनाम न्यूजीलैंडदुबई इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबईदोपहर 2:30 बजे से
04 मार्च 2025मंगलवारपहला सेमीफाइनल (अभी तय नहीं)दुबई इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबईदोपहर 2:30 बजे से
05 मार्च 2025बुधवारदूसरा सेमीफाइनल (अभी तय नहीं)गद्दाफी स्टेडियम, लाहौरदोपहर 2:30 बजे से
09 मार्च 2025रविवारफाइनल (अभी तय नहीं)अभी तय नहींदोपहर 2:30 बजे से