भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह काफी समय पहले अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह चुके हैं। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उन्होंने कमेंट्री के जरिए एक नई पारी की शुरुआत की। भारतीय टीम के मैचों के दौरान वह अकसर कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी वह कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। उनकी कमेंट्री को लेकर जब सवाल उठा तो यह दिग्गज खिलाड़ी भड़क गया।

हिंदी कमेंट्री को किया गया ट्रोल

हरभजन सिंह स्टार स्पोर्ट्स के हिंदी कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। एक यूजर ने हिंदी कमेंट्री पर सवाल उठाया। उन्होंने लिखा, ‘स्टार स्पोर्ट्स की हिंदी कमेंट्री को आप इस खूबसूरत नीले प्लैनेट की सबसे क्रिंज चीजों में शुमार कर सकते हैं।

हरभजन सिंह ने दिया जवाब

हरभजन सिंह को यह रिएक्शन पसंद नहीं आया। उन्होंने इस ट्रोलर को करारा जवाब दिया। उन्होंने यूजर के एक्स पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘वाह अंग्रेज की औलाद, शर्म आनी चाहिए। अपनी भाषा को बोलकर और सुनकर फक्र महसूस होना चाहिए।’

हरभजन ने ले लिया संन्यास

हरभजन ने दिसंबर 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। वह भारत के क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब स्पिनर्स में शामिल थे। इस दिग्गज ऑफ स्पिनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 707 विकेट लिए। वह इस लिस्ट में अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन के बाद तीसरे नंबर पर हैं। अपना एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर वह क्रिकेट से जुड़ी बातें करते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रदर्शन

वहीं भारतीय टीम की बात करें तो उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को मात दी थी। वहीं ग्रुप राउंड के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ टीम इंडिया 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है और सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। दूसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड भी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुका है।