Champions Trophy 2025 Date Schedule, IND vs PAK: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा कर दी है। 8 टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी वहीं इसका फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। शेड्यूल में यह भी साफ कर दिया गया है कि भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी।

फाइनल के लिए दो वेन्यू घोषित

अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल खेलती है तो भी वह दुबई में ही खेलेगी। फाइनल मुकाबले का वेन्यू दुबई या लाहौर में किसी एक जगह होगा। अगर भारत क्वालिफाई करता है तो यह दुबई में खेला जाएगा वहीं अगर कोई और दो टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो फाइनल लाहौर में खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए आईसीसी ने एक रिजर्व डे भी रखा है।

पाकिस्तान के 4 शहरों में होंगे मैच

पाकिस्तान के तीनों मैच पाकिस्तान, रावलपिंडी, लाहौर और कराची में मैच होंगे। 19 फरवरी को पहले मैच पाकिस्तान न्यूजीलैंड का सामना करेगा। वहीं दुबई लेग की शुरुआत भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले से होगी। भारत और पाकिस्तान का सामना 23 फरवरी को दुबई में होगा।

ग्रुप

ग्रुप ए – पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश

ग्रुप बी – दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल:

तारीख मैचवेन्यू
19 फरवरीपाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंडकराची
20 फरवरीबांग्लादेश बनाम भारतदुबई
21 फरवरीअफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीकाकराची
22 फरवरीऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडलाहौर
23 फरवरीपाकिस्तान बनाम भारतदुबई
24 फरवरीबांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंडरावलपिंडी
25 फरवरीऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीकारावलपिंडी
26 फरवरीअफगानिस्तान बनाम इंग्लैंडलाहौर
27 फरवरीपाकिस्तान बनाम बांग्लादेशरावलपिंडी
28 फरवरीअफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलियालाहौर
1 मार्चदक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंडकराची
2 मार्चन्यूजीलैंड बनाम भारतदुबई
4 मार्चसेमीफ़ाइनल 1दुबई
5 मार्चसेमीफ़ाइनल 2लाहौर
9 मार्चफाइनललाहौर (जब तक भारत क्वालीफाई नहीं कर लेता, यह दुबई में कब खेला जाएगा)
10 मार्चरिजर्व डे