चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टीम को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली। इसके बाद बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने टीम के सेमीफाइनल में जाने की सारी संभावनाएं खत्म कर दी। टीम के इस प्रदर्शन से दिग्गज खिलाड़ी नाराज हैं। मार्क बुचर और एलेक्स हार्टले ने इंग्लैंड की टीम को अहंकारी बताया।
इंग्लैंड को हारता देखना पसंद करते हैं लोग
विजडन के पॉडकास्ट में सिर्फ एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड की कप्तानी करने वाले मार्क बुचर ने कहा कि वह अब समझ रहे हैं कि लोग उनकी टीम को हारता क्यों देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मैं पूरी तरह से समझता हूं कि हर कोई इंग्लैंड को हारते हुए देखना क्यों पसंद करता है… इंग्लिश क्रिकेट का यह अहंकार कि 50 ओवर का विश्व कप जीतने के लिए इतने समय तक प्रयास करने के बाद, आप यह निर्णय लेते हैं कि आपके खिलाड़ियों का खेलना उतना महत्वपूर्ण नहीं है?
इंग्लैंड की टीम में है अंहकार
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘उसमें जो अहंकार था और उसके बाद जो परिणाम सामने आए… इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि वहां मौजूद भीड़ अफगानिस्तान का समर्थन कर रही है, चाहे वे अफगानिस्तान, पाकिस्तान या कहीं और से हों।”
एलेक्स हार्टले ने भी की आलोचना
इसी पॉडकास्ट में इंग्लैंड की पूर्व स्पिनर एलेक्स हार्टले ने अपने देश की पुरुष और महिला दोनों टीम को अंहकारी बताया। उन्होंने कहा, “इंग्लैंड की टीमों का अहंकार मुझे परेशान करता है। वे कहते हैं कि हमें परिणाम की परवाह नहीं है और हम मनोरंजन करना चाहते हैं, लेकिन अगर आप हर बार हारते हैं तो लोग आपको देखने नहीं आना चाहते।”
जोस बटलर की कप्तानी में टीम का निराशाजनक प्रदर्शन
जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड का यह लगातार तीसरा असफल आईसीसी टूर्नामेंट अभियान था। इससे पहले भारत में 2023 विश्व कप और अमेरिका तथा वेस्टइंडीज में 2024 टी20 विश्व कप में टीम को निराशा का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड को नयी दिल्ली में 2023 विश्व कप के ग्रुप चरण में अफगानिस्तान के खिलाफ 69 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।